दुद्धी सीओ के पहल से व्यपारी सन्तुष्ट व्यपारियों ने दुकान खोला
राकेश केशरी,,
विंढमगंज/ सोनभद्र दुद्धी सीओ के पहल से व्यपारी सन्तुष्ट व्यपारियों ने दुकान खोला।स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत विंढमगंज बाजार में रघुवर होटल के समीप एक चाय दुकान के ठेला के पास व्यापार मंडल व भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार केसरी उर्फ ब्लू केसरी को स्थानीय थाने के दरोगा के एक रिश्तेदार व उसके साथ स्थानीय एक युवक के द्वारा चाय दुकान पर कुछ बहस होने के बाद मौके पर पहुंचे थाने के दरोगा ने अपने समक्ष रिश्तेदार से गाली गलौज व दुर्व्यवहार किया तथा खुले हुए दुकानों को गाली गलौज देते हुए बंद करने की बात को लेकर आज सुबह से ही व्यापार मंडल व भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार केसरी के अगुवाई में समस्त व्यापारी व भाजपा के कार्यकर्ता व नेताओं ने पूरे बाजार को बंद कर आक्रोश व्यक्त कर संबंधित दरोगा व स्थानीय युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर पड़े रहे हैं दोपहर के बाद लगभग 1:00 पहुंचे क्षेत्राधिकार दुध्दि प्रदीप सिंह चंदेल ने धरना दे रहे व्यापारी व अध्यक्ष से वार्ता कर आश्वासन दिए कि स्थानीय युवक के खिलाफ तत्काल कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा रही है साथ ही मामले में सलिप्त दरोगा के खिलाफ भी उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर कार्रवाई अवश्य की जाएगी ।
बीती रात लगभग 10:00 बजे थाने में तैनात दरोगा रंजीत कुमार के एक रिश्तेदार व स्थानीय युवक जावेद अख्तर पुत्र सफीक अहमद के द्वारा चाय के दुकान पर व्यापार मंडल व भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार केसरी से दुर्व्यवहार की घटना से आक्रोशित व्यापारियों ने आज सुबह से ही अपनी दुकान व प्रतिष्ठान बंद करके “व्यापार मंडल जिंदाबाद,दरोगा के खिलाफ कार्रवाई करो” के नारों के साथ बाजार में पुरानी सब्जी मंडी में धरने पर बैठ गए तथा उच्च अधिकारियों को मौके पर आकर आश्वासन के बाद दुकान व प्रतिष्ठा खोलने व धरना समाप्त करने का निर्णय लिया। लगभग 7 घंटे के बाद पहुंचे क्षेत्राधिकारी दुध्दि प्रदीप सिंह चंदेल से वार्ता के दौरान आक्रोशित व्यापार मंडल व भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार केसरी उर्फ ब्लू केसरी ने कहा की स्थानीय थाने के दरोगा सुनील कुमार की इतनी मनमानी बढ़ गई है कि जब हम जैसे सामाजिक लोगों को गाली, गलौज व दुर्व्यवहार कर सकते हैं तो क्षेत्र के अशिक्षित ग्रामीण जनता जब थाने पर फरियाद लेकर जाते होंगे तो क्या व्यवहार करते होंगे, आज दरोगा के दुर्व्यवहार से अजीज आकर पूरे विंढमगंज व्यापार मंडल एकजुट होकर व्यापारी अपना प्रतिष्ठान व दुकान बंद किए हुए हैं जब तक आप महोदय के द्वारा उचित कार्रवाई नहीं करते हैं तब तक पूरा बाजार बंद रहेगा।
उक्त मामले की खबर पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी दुध्दि प्रदीप सिंह चंदेल ने व्यापार मंडल अध्यक्ष व धरना दे रहे व्यापारियों के बीच आश्वासन दिया कि पूरे घटनाक्रम का मुख्य अभियुक्त स्थानीय युवक जावेद अख्तर पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जा रही है साथ ही दुर्व्यवहार के मामले में संलिप्त दरोगा के खिलाफ उच्च अधिकारियों को अवगत कर दिया गया है उच्चाधिकारियों के निर्देश मिलते ही दुर्व्यवहार कराने वाले मामले में संलिप्त दरोगा के खिलाफ भी दंडात्मक कार्रवाई अवश्य की जाएगी।
तत्पश्चात सारे व्यापारियों ने क्षेत्राधिकारी दुध्दि के आश्वासन के बाद अपने-अपने दुकान व प्रतिष्ठा खोलना शुरू किया। इस मौके पर भाजपा पूर्व जिला महामंत्री सुरेंद्र अग्रहरि, संजू तिवारी, राजेंद्र प्रसाद केसरी, विकास कुमार जायसवाल, रवि शंकर जायसवाल, वीरेंद्र कुमार केसरी उर्फ निन्नी केसरी, लवकुश चंद्रवंशी, चिंटू केसरी, रोशन गुप्ता, मंटू केसरी, इस्लाम मोहम्मद, सुनील, विकास कुमार गुप्ता, संजीव कुमार गुप्ताउर्फ पप्पू गुप्ता, विनोद कुमार जायसवाल, विजय पासवान, ओम प्रकाश यादव, संतोष गुप्ता, चंद्रभान गुप्ता, मनोज केसरी, टुनटुन गुप्ता, किशन पटवा, गगन द्विवेदी, अभिषेक प्रताप सिंह, संजय गुप्ता सहित सैकड़ों व्यापारी मौजूद थे।