टेढ़ा गांव में एक सप्ताह से विधुत ट्रांसफार्मर खराब होने से ग्रामीण परेशान।
रवि सिंह
दुद्धी, सोनभद्र।दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र के टेढ़ा गांव में सप्ताह भर से ट्रांसफार्मर खराब होने से ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।ट्रांसफार्मर खराब होने के सूचना ग्रामीणों ने बिजली विभाग को दी लेकिन ट्रांसफार्मर बदलने को लेकर कोई कवायद नही होते देख बिजली विभाग के टोल फ्री नम्बर 1912 पर शिकायत दर्ज कराने के बाद भी ट्रांसफार्मर नही बदलने से नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया।टेढ़ा गांव के पंचायत भवन जाने वाली मार्ग पर लगा ट्रांसफार्मर खराब होने से दर्जनों परिवार अंधेरे में रात गुजारने को बेबस है।
ग्रामीण अजीत कुमार, आशीष कुमार, विकास कुमार, दीपनारायण, उज्ज्वल कुमार सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफार्मर खराब हुए करीब एक सप्ताह से अधिक हो गया लेकिन अभी तक ट्रांसफार्मर नही बदला गया है जिससे गांव की सैकड़ों आबादी अंधेरे में गुजर बसर करने को बेबस हैं।उन्होंने बताया कि बिजली विभाग के टोल फ्री नम्बर 1912 पर भी शिकायत दर्ज कराई गई है शिकायत सम्बंधित जेई को फारवर्ड दिखा रहा है लेकिन आज तक ट्रांसफार्मर नही बदले जाने से गांव में अंधेरा छाया हुआ है।