गांव की सड़क निर्माण जन चौपाल में ग्रामीणों ने उठाया मुद्दा
रवि सिंह
दुद्धी, सोनभद्र।दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र के छत्तीसगढ़ व झारखंड बार्डर पर स्थित गांव बरखोहरा के ग्रामीणों ने शुक्रवार को जन चौपाल में सड़क निर्माण की मांग उठाई।ग्रामीणों ने नोडल अधिकारी को लिखित रूप से मांग पत्र भी दिया।ग्रामीणों ने दिए पत्र में बताया है कि गांव को जोड़ने वाली करीब डेढ़ किलोमीटर सड़क कच्ची हैं जिससे सैकडों ग्रामीणों में बारिश के दिनों में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है तो वहीं आकस्मिक बीमार पड़े मरीजों को लेने हेतु एम्बुलेंस भी नही जा पाती हैं जिससे अचानक बीमार पड़ने वाले लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ता है।
ग्रामीण सुरजमन यादव,लालमन, कालिका, रजनीश, राजू, रामनरेश सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान सहित अन्य जन प्रतिनिधियों से कई बार सड़क निर्माण की मांग की गई लेकिन अभी तक किसी ने उक्त सड़क निर्माण की ओर ध्यान नहीं दिया।
ग्राम प्रधान सरिता देवी का कहना है कि उक्त सड़क निर्माण के लिए ग्राम पंचायत में उतनी बजट नही है फिर भी अन्य विभागों व अन्य जन प्रतिनिधियों के कोटे से सड़क निर्माण कराने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
जन चौपाल में सड़क निर्माण के अलावा प्रधानमंत्री आवास की मांग,बिजली कटौती, शुद्ध पेयजल आपूर्ति सहित अन्य समस्याओं को रखा।
जन चौपाल में ग्राम पंचायत अधिकारी अरुण कुमार यादव,रोजगार सेवक जगदीश यादव,रजनीश, संजय सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।