जम्मू तवीन (मूरी एक्सप्रेस) ट्रेन में असलहाधारी बदमाशो ने यात्रियों से की लूटपाट, दर्जनों यात्री घायल ।
चोपन/सोनभद्र
मुरी से जम्मूतवी जा रही ट्रेन पर लातेहार और डाल्टनगंज के बीच डकैतो ने बोला धावा
बदमाशो में जम्मू तवी एक्सप्रेस में की लूटपाट, घटना में कई यात्री घायल।
यात्रियों के मुताबिक लगभग आधा दर्जन की
संख्या में थे असलहाधारी जो लातेहार स्टेशन से ट्रेन के s9 बोगी में सवार हुये थे।
लातेहार और डाल्टनगंज के बीच जब ट्रेन रफ्तार में थी इसी दौरान यात्रियों से बंदूक के दम पर लूटपाट की।
बरवाडीह स्टेशन के पहले सभी बदमाश चैन पुल्लिंग करके मौके से हुए फरार ।
वारदात के बाद ट्रेन जब देर रात डाल्टनगंज स्टेशन पर पहुंचने पर यात्रियों ने हंगामा किया।
डालटनगंज स्टेशन पर घायल यात्रियों का कराया गया उपचार।
सुबह लगभग सात बजे चोपन स्टेशन पर पहुँची ट्रेन ।
ट्रेन के पहुँचने पर रेलवे पुलिस ने जाना यात्रियों का हाल |
रेलवे पुलिस ने यात्रियों को आवश्यक सामग्री कराई मुहैया ।