चोपन पुलिस ने जुआ खेल रहे 04 नफर जुआरियों को किया गिरफ्तार, माल फड़ व जामातलाशी से नगदी 5990 रुपये बरामद-
चोपन/सोनभद्र पुलिस ने जुआ खेल रहे 04 नफर जुआरियों को किया गिरफ्तार, माल फड़ व जामातलाशी से नगदी 5990 रुपये बरामद-आज दिनांक-26.09.2023 को थाना चोपन पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम मारकुण्डी में जुआ खेल रहे कुल 04 नफर जुआरी 1.अंकित सिंह पुत्र स्व0 चन्द्रभान सिंह निवासी मारकुण्डी, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र उम्र 24 वर्ष 2. शिशु सिंह पुत्र स्व0 चन्द्रभान सिंह निवासी मारकुण्डी, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र उम्र 31 वर्ष 3. विशाल कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी मारकुण्डी, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र उम्र 20 वर्ष 4. रिशुपाल पुत्र नन्दलाल पाल निवासी मारकुण्डी, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र उम्र 20 वर्ष को गिरफ्तार किया गया व मालफड़ से 3,200 रूपये तथा जामा तलाशी से 2,790 रूपये ( कुल 5,990 रुपये ), एवं ताश के 52 पत्ते बरामद किया गया । उक्त के सम्बंध में थाना स्थानीय पर मु0अं0सं0 80/2023 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी ।
*बरामदगी का विवरण-*
01. मालफड़ मे 3200 रूपये तथा जामा तलाशी से 2790 रूपये ( कुल 5990 रुपये) ।
02. ताश के 52 पत्ते ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 शिवकुमार सिंह, चौकी प्रभारी गुरमा, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।
2. का0 रामप्रताप सिंह, चौकी गुरमा, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।
3. का0 यशवन्त, चौकी गुरमा, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।