उत्तर प्रदेशलईफ स्टाइलसोनभद्र

जिला फुटबाल चैंपियनशिप के तीसरे दिन तियरा ने हिण्डालको को 1- 0 से पछाड़ कर विजेता बनी*

सोनभद्र ओबरा: दिन मंगलवार को अंबेडकर स्टेडियम ओबरा मे जिला फुटबाल संघ सोनभद्र के तत्वाधान में जिला फुटबाल चैंपियनशिप का उद्घाटन हाजी नूरुद्दीन खान के द्वारा किया गया। दोनों टीमों के बीच जबरजस्त काटे की टक्कर देखने को मिली। तीसरे दिन का मैच हिंडालको( रेणुकूट) व तियरा स्टेडियम रॉबर्टसगंज के बीच खेला गया। जिसमें फर्स्ट हाफ में खिलाड़ियों ने 0- 0 गोल दागे । सेकेंड हाफ खेल में तियरा के नागेंद्र ने पहला गोल किया,वही तियरा ने हिंडाल्को को हराते हुए 1-0 से विजई होकर अगले पड़ाव में प्रवेश किया।अगला फुटबॉल मैच अनपरा बनाम बिना एन सी एल के बीच में खेला जाएगा। इस फुटबॉल मैच का आयोजन जिला फुटबाल संघ के सचिव अहमद खान नूर ने किया । वहीं मंगलवार को मैच मे रेफरी की भूमिका देव कनौजिया , व लाइन्स मैन की भूमिका सुजीत कुमार, ज्ञानी और थर्ड अंपायर की भूमिका मुकेश तिवारी (बाबा) के द्वारा निभाई गई । इस खेल के दौरान विशिष्ट अतिथि के रुप में कामेश्वर सिह, जियाउद्दीन चौधरी ,अरविन्द यादव ,पी एस सरोज,सत्य प्रकाश कनौजिया ने भी फुटबॉल मैच का भरपूर लुख्त उठाया। इस कार्यक्रम का संचालन जिला फुटबॉल संघ के कोषाध्यक्ष जयशंकर भारद्वाज ने किया। इस कार्यक्रम के अवसर पर जिला फुटबाल संघ के सभी पदाधिकारी एव खेल प्रेमी उपस्थित रहे। वही तियरा के टीम से कोच रितेश दास व रेणुकूट(हिंडालको) की ओर से श्यामल चक्रवर्ती मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button