*बारह रवि अव्वल के अवसर पर जुलूस निकाला गया*
सरफुद्दीन संवाददाता सलखन
सलखन सोनभद्र मस्जिद के पास बृहस्पतिवार को सुबह लगभग 10बजे के करीब बारह रवि अव्वल के खुशी में बड़े धूमधाम के साथ जुलूस निकाला गया। वहीं गुरमा में भी जुलुस निकाला गया भारी संख्या में बच्चों बुजुर्ग नौजवान बच्चियां शामिल रहे। लोगों के चेहरे पर खुशी की लहर देखने को मिली। वहीं वाराणसी शक्तिनगर राजमार्ग होते हुए जुलूस को भटवां टोले से भ्रमण करते हुए शिवल्ला टोला ले जाया गया। आज ही के दिन हमारे पैगंबर मोहम्मद शाहब का पैदाइश हुआ था उसी के खुशी में हम मुस्लिम भाइयों ने जुलूस निकालते हैं और क्षेत्र में जुलूस निकालकर भ्रमण करते हैं। आज के दिन सब दिनों में से अव्वल दिन माना जाता है। वहीं इस अवसर पर सलखन के सदर मजनू शाह पाचू अरमान निजामुद्दीन। वहीं जुलूस में भारी संख्या में मुस्लिम भाई लोग मौजूद रहे। वहीं सुरक्षा के मध्य नजर उप निरीक्षक प्रमानन्द यादव ,कांस्टेबल विमलेश गुप्ता, चोपन थाने की पुलिस मुस्तेद रही।