पैग़ंबर-ए-इस्लाम की जन्मदिवस की खुशी में ईद मिलादुन्नबी पर जलूस निकला
बग्घा सिंह,
बीजपुर सोनभद्र/पैग़ंबर-ए-इस्लाम की जन्मदिवस की खुशी में मनाई जाने वाली ईद मिलादुन्नबी पर गुरुवार को शान से जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया। जुलूस में बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की। जुलूस में शामिल लोग हाथों में इस्लामी झंडे लेकर और पैगंबर;ए-इस्लाम की शान में नात(कविता) पढ़ते चल रहे थे।
जुलूस में या रसूल अल्लाह के नारे लगाए जा रहे थे। जैसे-जैसे जुलूस आगे बढ़ता गया उसमें शामिल होने वालों की संख्या में भी वृद्धि होती गई। जुलूस ए मोहम्मदी अपने परंपरागत रास्तों से होकर गुज़रा।: पैग़ंबर-ए- इस्लाम के जन्मदिवस की खुशी में हर वर्ष जमीयत उलमा जुलूस-ए निकालती है।यह जुलूस नूरिया मोहल्ला से होके से शुरू होता है, विभिन्न बीजपुर मार्केट से थाना होकर जामा मस्जिद शांति नगर पहुंचता है।
प्रशासनिक अधिकारियों ने जुलूस में सबसे आगे गुलशन ने राजा कमेटी उलेमा के सदस्य थे ।उनके पीछे झंडे लेकर तंजीमें चल रही थी। जुलूस में शामिल लोग लाउडस्पीकर पर पैगंबर-ए- इस्लाम शान बयान करते चल रहे थे। जुलूस के स्वागत के लिए जगह-जगह स्टेज बनाए गए ।