बारावफात (मुहम्मद साहब के जन्मदिन) का पर्व शांति व सौहार्द पूर्ण ढंग से मनाया गया।

अनपरा/सोनभद्र अनपरा में बारावफात (मुहम्मद साहब के जन्मदिन) का पर्व शांति व सौहार्द पूर्ण ढंग से मनाया गया। मुहम्मद साहब के पैदाइश के मुबारक मौके पर अनपरा पहाड़ी मस्जिद,नूरिया मुहल्ल्ला के अलावा जगह जगह गाजे-बाजे के साथ अंजुमन हुसैनी कमेटी, इत्तेहादुल मुस्लेमीन ,ख्वाजा गरीब नवाज वेलफेयर सोसायटी, कादिरी कमेटी जुलूस ए मुहम्मदी निकाल कर जश्न मनाया गया। इस दौरान गरीबों और आम जन के लिए लंगर का इन्तजाम किया गया। जुलूस के दौरान सड़कों पर जमकर आतिशबाजी हुई तो डीजे के धुनों पर लोग झूमते हुए नजर आये। नारे तकबीर अल्लाह हु अकबर,पत्ता पत्ता फूल फूल या रसूल या रसूल की गूंज से पूरा जुलुस गूंज उठा। ये जुलुस नूरिया मुहल्ला से होते हुए रेनुसागर,ककरी कालोनी, झूलनट्राली, औड़ी मोड़,काशिमोड़,अनपरा कालोनी होते हुए वापस नूरिया मुहल्ला गया।वहीँ रेनुसागर कालोनी, कोलगेट, झूलनट्राली,औड़ी मोड़,काशिमोड़,अनपरा कालोनी,
नूरिया मुहल्ला सहित अनपरा थाना में शिरनी का इंतज़ाम किया गया था। इस मुबारक अवसर पर हाजी कारी जमाल अहकर ने कहा- वही अख्तर रहा अर्श व कुर्सी की जिया बनकर, अरब में आ गया एक दिन मुहम्मद मुस्तफा बनकर।मुहम्मद साहब के जन्म दिन पर बताया कि उन्होंने (हुजूर साहब) पूरी दुनिया में इन्सानियत का पैगाम भेजा और आपस में भाईचारे का संदेश दिया। मुहम्मद जुलूस मे गुंबद ए खजरा लोगों के आकर्षक का केंद्र रहा। इस दौरान प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। खुद अनपरा एसएचओ शेषनाथ पाल सहित रेनुसागर चौकी इंचार्ज संजय सिंह सुरक्षा की दृष्टि जुलुस के साथ मय फोर्स नजर आये।