उत्तर प्रदेशसोनभद्र
मुहम्मद साहब का जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया
सत्यपाल सिंह,
म्योरपुर,सोनभद्र
म्योरपुर विकास खंड क्षेत्र के मयूरपुर व किरवानी,काचन में मुहम्मद हजरत अली साहब का जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास के बीच मनाया गया।
इस दौरान मयूरपुर कस्बा में के अलावा ग्राम किरवानी,काचन, के गलियों से हो कर मुख्यमार्ग तक आया जुलूस में भारी संख्या में बच्चे,युवक,महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया इस दौरान म्योरपुर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद रहे।