दुद्धी में बड़े ही अकी़दत और एहतराम के साथ मनाया गया जश्ने ईद मिलादुन्नबी ||
सुरक्षा की दृष्टि से प्रभारी निरीक्षक दुद्धी पुलिस के जवानों के साथ जुलूस मे चक्रमण करते दिखे |

सेराजुल हुदा |
दुद्धी / सोनभद्र | स्थानीय कस्बा दुद्धी मे जश्ने ईद मिलादुन्नबी का पर्व बड़े ही अकी़दत और एहतराम के साथ लोगों ने मनाया | हुज़ूर नसीरे मिल्लत की अगुवाई मे ईद मिलादुन्नबी का जुलूस सुबह 9 बजे मकतब जब्बरिया स्कूल से निकला जो नगर के प्रमुख मार्गों जैसे, बस स्टैंड, तहसील तिराहा होते हुए अमवार मोड़ तक गया | इसके बाद जुलूस वापस होते हुए जामा मस्जिद पहुँच कर मिलाद शरीफ के महफ़िल के रूप मे मुनक्किद हुआ | जुलूस के के दौरान मुस्लिम भाईयों ने अमन का पैगाम देते हुए एक दूसरे को गले लगाकर कर गुलाब का फूल भेंट किया | जुलूस मे बच्चे, बूढ़े, जवान सभी उत्साह से भरे हुए थे और नारा लगाते हुए चल रहे थे | सरकार की आमद मरहबा, हुजूर की आमद मरहबा, दिलदार की आमद मरहबा, ताहा की आमद मरहबा, यासीन की आमद मरहबा इत्यादि | मीलाद शरीफ के महफ़िल मे मौलाना शमीमुल कादरी , कारी उस्मान व रिजवानुद्दीन नात पढ़ कर वहाँ मौजूद लोगों के ईमान को ताजा कर दिया जबकि शायरी की जिम्मेदारी रजा़ऊल मुस्तफा ने निभाया | उसके बाद मुफ्ती महमूद साहब ने तकरीर के दौरान लोगों से कहा कि श़बे कद्र से अफज़ल ईद मिलादुन्नबी की रात है,
क्योंकि श़बे कद्र मे कुरान नाजि़ल हुआ, जबकि ईद मिलादुन्नबी मे कुरान को दुनिया मे लाने वाले की आमद हुई | अंत मे हुज़ूर नसीरे मिल्लत के दुआओं से महफ़िल का समापन हुआ | इस मौके पर जामा मस्जिद दुद्धी के सदर कल्लन खां, पुर्व सदर अयुब खां, पुर्व सदर आदिल खां, कलीमुल्ला खां, मो.सैफुल्लाह एडवोकेट, हाशिम मास्टर सा. , मन्नू खां, राजा बाबू, हाजी. सैयद फैजुल्लाह सहित कस्बा दुद्धी से सटे गाँव के हजारों की संख्या मे मुस्लिम बंधु मौजूद थे |