उत्तर प्रदेशसोनभद्र

ईद मिलादुन्नबी के शुभ अवसर पर जलसे का हुआ आयोजन मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे संजय गोड़

राकेश केशरी,

विंढमगंज/सोनभद्र ईद मिलादुन्नबी के शुभ अवसर पर जलसे का हुआ आयोजन मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे संजय गोड़ ईद मिलादुन्नबी के शुभ अवसर पर इस्लामिया मिल्लत सोसायटी व तान्मजि रजाए मुस्तफा विंढमगंज की जानिब से जामा मस्जिद के इदगाह में जलसे का आयोजन किया गया।जिसमें भारी संख्या में सलैयाडीह,मुडीसेमर, बुटवेढवा, हरनाकछार,कोलिनडुब्बा, घीवही केवाल, के मुस्लिम समाज के लोग संग अन्य लोग शामिल रहे जलसे कि शुरुआत कुरान पाक की तेलीवत से इमाम मौलाना रुस्तम अली ने किया ।
जलसे में मुख्य अतिथि के रूप में श्री संजय कुमार गोड़ जॉन इंचार्ज मिर्जापुर (बसपा) के साथ आए अतिथि गुड्डू राम ,रामविचार गौतम , संदीप भारती , बाबूराम प्रजापति , मोहम्मद वकील साहब ,मुसाफिर चौहान मुखदेव ,हरे कृष्णा, राजेश रावत, पहुंचे मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा की हर धर्म की अपनी परंपरा है, हमें अपने धर्म के साथ-साथ सभी धर्म के लोगों का सम्मान भी करना चाहिए. पैगंबर साहब ने प्रेम, इंसानियत,भाईचारा और बराबरी का संदेश दिया था जिसका पालन सबको करना चाहिए। मुख्य अतिथि ने मंच से घोषणा किया कि कर्बला में में टीन का सेड निर्माण मेरे द्वारा किया जाएगा इसे सुनकर लोगों ने जोरदार तालिया से स्वागत किया। वहीं रामविचार गौतम ने भी संबोधित किया.वही तकरार करते हुए मौलाना अनीश अहमद ने लोगों को पैंगम्बर मोहम्मद सल्लल्हो अलैहे वसल्लम के बताए रास्ते पर चल कर मानव सेवा करने का पैगाम दिया।कादरिया नूरिया बघाडू से आए मौलाना मसूद मिस्बाही, मौलाना नजरुल कादरी झारखंड से आए हुए मौलाना सद्दाम हुसैन मिस्बाही ने लोगों को मोहब्बत के साथ मिल जुल कर जिंदगी गुजारने और बड़ों का इज्जत करने का संदेश दिया।इस पुरे आयोजन का संचालन मौलाना ऐजाज अंजुमन झारखंड ने किया। शायर इस्लाम फैजान पलआमवई, हबीबुल्लाह जीगर पलमवी ने नात पेश किया इस प्रोग्राम में रौनकें शान में एक से बढ़ कर कलाम पेश किये जिसे सुनकर सभी लोग झुम उठे इस मौके पर इंतजामिया के सदर सुहैल खान तन्जीम रेजाए मुस्तफा के जनरल सेक्रेटरी मौलाना अनीश अहमद, सेकेट्री आरफीन अंसारी, समाजसेवी सुहैल अंसारी,छोटू खान, डब्लू खान, इमरान अंसारी,शोयब सिद्धिकी, शाहरूख खान, अमजद खान, मंसूर अंसारी ,तौसीफ,फिरोज,टिपुशैख,एकबाल अहमद कुरैशी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button