उत्तर प्रदेशसोनभद्र
एसडीओ 20 दिनों से अनुपस्थित से बिजली व्यवस्था चरमराई

सत्यपाल सिंह,
म्योरपुर सोनभद्र
विगत 20 दिनों से बिजली विभाग एसडीओ बिजली विभाग के उपखंड कार्यालय पर अनुपस्थित के कारण बिजली व्यवस्था बाधित है वह उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा अतः ग्राम वासियों में आक्रोश का माहौल है संबंधित अधिकारी से बात करने पर बोला जाता है की आईडी नहीं आई है 2 महीने से यही कहा जाता है की आईडी नहीं आई है स्थानीय शशांक कुमार अग्रहरी बबलू पासवान मुस्तफा अली व अगल-बगल के के ग्रामीणों ने बिजली विभाग के संबंधित अधिकारियों से अनुरोध किया है कि जल्द से जल्द एसडीओ की उपस्थिति कराया जाए जिससे बिजली व्यवस्था वह बिल का समस्या लोगों का समाप्त हो