चेयरमैन दुद्धी कमलेश मोहन ने भाजपा कार्यकर्ताओं संग अनुसूचित बस्ती मे किया जनसपंर्क अभियान
सेराजुल हुदा |
दुद्धी / सोनभद्र । स्थानीय नगर पंचायत दुद्धी के चेयरमैन कमलेश मोहन ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं संग वार्ड नं -1 और वार्ड नं -3 के स्वीपर बस्ती व अम्बेडकर मोहाल मे 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत अनुसूचित बस्ती मे घर – घर जाकर जन संपर्क अभियान किया । इस दौरान उन्होंने ने
अनुसूचित बस्ती मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी जी द्वारा अनुसूचित जाति के लोगों के लिए सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों की चर्चा की । घर – घर सम्पर्क करते हुए अनुसूचित वर्ग के विकास और उनके कल्याण हेतु मोदी – योगी सरकार को बधाई दी गई।कमलेश मोहन ने कहा कि अनुसूचित वर्ग के कल्याण व विकास के लिए भाजपा सरकार ने जो किया, वह अभी तक किसी सरकार ने नहीं किया | भाजपा सरकार न सिर्फ बाबा साहब भीमराव आंबेडकर का सम्मान करती है, बल्कि उनकी विरासत को भी आगे ले जा रही है। सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। पं० दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय सपने को भी साकार कर रही है। आज अनुसूचित वर्ग के लोग भी मानते हैं कि सरकार उनके हितों के प्रति गंभीर है और योजनाओं के जरिये सभी का उत्थान कर रही है।जनता से एकजुट होकर 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा का साथ देने और केंद्र में फिर से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने हेतु आह्वान किया। उन्होंने कहा कि फिर से मोदी सरकार बनी तो न सिर्फ विकास कार्यों को गति मिलती रहेगी, बल्कि दुनिया में भारत की स्थिति मजबूत बनी रहेगी। इस दौरान दुद्धी मण्डल महामंत्री मनीष जायसवाल, मण्डल मंत्री अंशुमान रॉय, सभासद निरंजन गुप्ता, युवामोर्चा संयोजक अजय चन्द्रवँशी ,सोशल मीडिया मण्डल संयोजक पीयूष गुप्ता सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।