स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई कीया गया
अशफ़ाक/बग्घा सिंह,
बीजपुर।सोनभद्र रविवार को ‘एक तारीख’ ‘एक घंटा’ एक साथ’ का नारा के साथ श्रमदान कार्यक्रम के तहत गलियों, नालियों, आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत भवन, स्कूल, सार्वजनिक स्थानों पर सामूहिक स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई की जानी है। जिससे ग्राम पंचायतों में स्वच्छता अभियान के तहत बीजपुर, डोडहर, सिरसोती, नेमना, जरहा, सहित कई अन्य पंचायतो में स्वच्छता अभियान चलाया गया।और कचड़े को अपने साथ लाए ट्रैक्टर के ट्रालियों में भरकर कहीं दूर स्थान पर भेज दिया गया। वही ग्राम प्रधान बीजपुर दशमती देवी ने सफाई के बारे में बताते हुए स्वच्छ वातावरण, स्वच्छ जल, स्वस्थ परिवेश, स्वच्छ गणवेश के द्वारा व सार्वजनिक स्थान पर गंदगी न करके हम अपने स्वास्थ्य व अपने देश को स्वच्छ व सुंदर बनाकर पुरी दुनिया मे देश के प्रभाव को और बेहतर बना सकते है ।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम विकास अधिकारी अरशद खान, ग्राम प्रधान पति बीजपुर विश्राम सागर गुप्ता, ग्राम रोजगार सेवक सुनील सिंह, पंचायत सहायक पुजा गुप्ता, आंगनबाड़ी सिन्धु मिश्रा, आशा कार्यकर्ती तारा,सुशीला देवी, ग्राम पंचायत सदस्य, रविन्द्र गुप्ता,इन्देव सिंह, दिप कुमार जेई,सफाई कर्मी राजेन्द कुमार, के साथ तमाम कर्मीयों व लोग मौजूद रहे।