उत्तर प्रदेशसोनभद्र

ग्राम प्रधान संग सचिव ने दिलाई स्वच्छता ही सेवा की शपथ

रवि सिंह,,दुद्धी

दुद्धी|विकास खंड दुद्धी के ग्राम पंचायत महुली में शनिवार को ग्राम पंचायत के सदस्यों समेत ग्रामीणों को ग्राम प्रधान अरविंद जायसवाल व सचिव राकेश अहीर ने स्वच्छता ही सेवा की शपथ दिलाई | ग्रामीणों से शपथ के दौरान आह्वाहन किया कि प्रत्येक ग्रामीण प्रत्येक वर्ष 100 घंटे यानी सप्ताह में 2 घंटे श्रमदान कर अपने आस पास के स्थानों में स्वच्छता बनाएंगे| इस मौके पर वार्ड सदस्य विनोद कनौजिया ,बुद्धनाथ कनौजिया , ईश्वरी भारती , अनुज जायसवाल , अमनतुल्लाह ,मनोज ,सूरज ,अरुण गुप्ता ,सुरेंद्र भारती के साथ ज्योति विश्वकर्मा मौजूद रही|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button