ओबरा डैम रेलवे पुल से नदी में छलांग लगाने वाले युवक की तलाश जारी।
अशोक मद्धेशिया
संवाददाता
ओबरा/सोनभद्र। कोतवाली क्षेत्र ओबरा अन्तर्गत सेक्टर (10) स्थित ओबरा डेम रेलवे पुल से नदी में दिन रविवार की शाम युवक ने छलांग लगा दी। जिससे वह डैम में भरे पानी डूब गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची ओबरा पुलिस युवक की खोजबीन में जुट गई।
प्रशासन के मुताबिक ओबरा थाना अन्तर्गत भलुआ टोला निवासी मेराज उम्र (28) वर्ष पुत्र जलील अंसारी ने बताया कि हमारे पुत्र का किसी युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। वहीं युवती के परिजनों ने युवती का विवाह कहीं अन्यत्र तय कर दिया था। इसी बात से नाराज़ मेराज ने ओबरा डैम रेलवे पुल से नदी में छलांग लगा दी जिससे वह डूब गया।
मौके पर मय्-फोर्स पहुंचे चौंकी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि उक्त युवक ने किसी युवती के प्रेम-प्रसंग के चक्कर में रेलवे पुल से नदी में छलांग लगा दी। डैम में गहरा पानी होने के कारण अभी तक युवक का पता नहीं चल पाया वहीं पुलिस द्वारा गोतोखोरो की मदद से खोजने का प्रयास जारी है।
क्राइम इंस्पेक्टर डी के चौधरी ने परिजनों को आश्वासन देते हुए कहा कि अगले दिन दुबारा उसकी खोजबीन गोताखोरों से कराई जाएगी । पूरे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं।