उत्तर प्रदेशसोनभद्र
कई धाराओं में बांछित अभियुक्त को बीजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार,,
बग्घा सिंह /अशफाक कुरैशी,,
बीजपुर /सोनभद्र कई धाराओं बांछित अभियुक्त को बीजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार,, उ0नि0 दुनिया सिंह मय हमराह का0 जितेनद्र कुमार पासवान का0 अभिषेक कुमार मय सरकारी वाहन व चालक हे0का0 राम शब्द यादव द्वारा मु0अ0सं0 -37/23 ,धारा- 323,504,506,147,148,324,308,34 भादवि में वांछित चल रहे अभियुक्त राजकुमार पुत्र रामबरन निवासी ग्राम जरहा टोला बघाडू थाना बीजपुर सोनभद्र को मुखबीर की सूचना पर उसके घर से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय रवाना किया गया । अभियुक्त को मुकदमा उपरोक्त में 03 महिने से थाना बीजपुर पुलिस तलाश कर रही थी ।