हाई टेंशन लाइट के चपेट में आने से ट्रक जली,चालक व अन्य झूलसे खुद कर बचाई जान
सत्यपाल सिंह,,
म्योरपुर /सोनभद्र थाना क्षेत्र के ग्राम करकोरी व ग्राम गड़िया के बीच पड़ने वाले जंगल मे मंगलवार दोपहर 1 बजे गड़िया से सीमेंट खाली कर लौट रही ट्रक हाई टेंशन 11हजार वोल्ट के लटके तार के चपेट में आ जाने से जलने लगी जिस कारण गड़िया म्योरपुर रास्ता जाम हो गया,ग्रामीणों द्वारा प्रधान को सूचना पर प्रधान प्रेमचंद यादव को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए इसी बीच ट्रक से ड्राइवर व अन्य लोग कूद के भागने लगे ड्राइवर वी एन या आज के लपटों में थोड़ा सा झुलस गए चोटिल हुए जिन्हें प्रधान ने सी एच् सी भेजवाये तथा ट्रक स्वामी व पुलिस को सूचित किया,पुलिस की सूचना पर अग्निशमन की वाहन कुछ लेते मौके पर पहुंची तब तक ट्रक आधा से ज्यादा अधिक जल चुकी थी।प्रधान की सूचना पर विद्युत विभाग ने तत्काल विद्युत आपूर्ति रोक दी।जलती ट्रक देखने के लिए ग्रामीणों बच्चों की संख्या बढ़ गई जिससे कई घंटे तक आने जाने वालों को रुकना पड़ा।