उत्तर प्रदेशसोनभद्र
बाइक व साइकिल की आपस मे हुई टक्कर से साइकिल पर सवार व्यक्ति हुआ घायल, इलाज जारी ||
सेराजुल हुदा
दुद्धी / सोनभद्र। स्थानीय कस्बा दुद्धी के वार्ड नं० 3 मे एक बाइक व साइकिल की आपस मे हुए टक्कर से साइकिल पर सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाबू शेख पुत्र नब्बू शेख , उम्र 58 वर्ष, निवासी खजुरी अपने साइकिल से बाजार आया हुआ था | कि वार्ड नं०3 मे दोपहर के आसपास एक बाईक से भिड़ंत हो गया | जिससे साइकिल पर सवार बाबू शेख गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों द्वारा घायल अवस्था मे बाबू शेख को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी मे भर्ती कराया गया। जहाँ मौके पर मौजूद चिकित्सक द्वारा घायल व्यक्ति का इलाज जारी है।