उत्तर प्रदेशसोनभद्र

दुद्धी से मक्का मदीना शरीफ मे उमरा के लिए 9 लोग हुए रवाना ||

सेराजुल हुदा

दुद्धी / सोनभद्र | स्थानीय कस्बा दुद्धी सहित ग्रामीण क्षेत्रों से कुल 9 लोगों का काफि़ला आज रविवार को जामा मस्जिद दुद्धी से उमरा के लिए मक्का मदीना शरीफ रवाना हुआ | इस दौरान सैकड़ों लोग मौजूद रहें | आपको मालूम रहे कि इस्लाम धर्म मे सभी लोगों की इच्छा होती है कि काश हम भी मदीना जाते, लेकिन ओ लोग बड़े़ ही खुश नसीब होते हैं जिन्हें मदीना जाने का मौका मिलता है | इन्ही लोगों मे से कस्बा दुद्धी के वार्ड नम्बर 11 के रहने वाले मो० सैफुल्लाह एडवोकेट, उनकी पत्नी जमीला बेगम, पुत्र हाफिज रजाउल मुस्तफा , वार्ड नम्बर -4 से अलीरजा़ हवारी और उनकी पुत्री राबिया खातुन सहित ग्रामीण क्षेत्रों से अली हुसैन, रज़ब अली, मो० इरफान और उनकी पत्नी रुखसाना खातुन शामिल रहीं | जायरीनों को सैकड़ों की संख्या मे मौजूद लोगों ने गले मिलकर नम आँखों से मुकद्दस सफर के लिए रवाना किया | इस मौके पर मुफ़्ती महमूद साहब, हाफिज तौहीद साहब, मौलाना काशिम साहब,जामा मस्जिद दुद्धी के सदर कल्लन खां, पुर्व सदर मो० शमीम अंसारी,हाजी सैय्यद फैजुल्लाह, हाजी नेजा़मुददीन , हाजी मैनुददीन, हाजी सईदू, कौनेन अंसारी, लाडले भाई, कमरुरज्जमा सिददीकी,सैय्यद ज्याऊल मुस्तफा, सरफराज़ खां, शहंशाह सिददीकी, तालिब रजा़
रिजवानुददीन सहित काफी संख्या मे अक़ीदत मंद लोग मौजूद रहे |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button