उत्तर प्रदेशसोनभद्र
हनुमान मन्दिरके पास 55 वर्षीय ब्यक्ति का शव मिला
अनपरा/सोनभद्र हनुमान मन्दिरके पास 55 वर्षीय ब्यक्ति का शव मिला आज हनुमान मंदिर थाना क्षेत्र अनपरा समय करीब 8:00 बजे सुबह सूचना प्राप्त हुई की मोहम्मद अयूब पुत्र स्वर्गीय छिदू निवासी छीतपालगढ़ थाना मानधाता जनपद प्रतापगढ़ उम्र करीब 55 वर्ष की मृत्यु हो गई है जो मंदिर के नीचे सिढ़ीयो के पास गोदना गोदने का काम करता था प्राप्त सुचना पर मौके पर पहुंचकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जारी मौके पर कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं प्रभारी निरीक्षक अनपरा