उत्तर प्रदेशसोनभद्र

मराठा छत्रप शिवाजी की याद में पावन खिंड दौड़ का आयोजन किया गया

एम एस हशन,,

रेणुकूट। सोनभद्र  स्थानीय नगर के खाड़पाथर में स्थित पंडित जगत नारायण शुक्ला इंटरमीडिएट कॉलेज व ग्रीनलैंड स्कूल में गुरुवार को मराठा छत्रप शिवाजी की याद में पावन खिंड दौड़ का आयोजन किया गया। आयोजन समिति के अभय भार्गव ने कहा कि छत्रपति शिवाजी के व्यक्तित्व से हम सभी शिक्षा व प्रेरणा प्राप्त कर सकते हैं। देश की अस्मिता और स्वाभिमान की रक्षा के लिए छत्रपति शिवाजी ने भारी बरसात में ऊबड़ खाबड़ जंगली रास्तों से रात्रि में 62 किलोमीटर की दूरी दौड़कर पूरी की थी। पावन खिंड नामक स्थान पर 300 मराठा सैनिक बाजी प्रभु देशपांडे के नेतृत्व में मुगलों की 15 हजार सेना से युद्ध करते हुए शहीद हुए थे जबकि मैराथन दौड़ में एथेंस का एक सिपाही सिर्फ सूचना देने के लिए 42 किलोमीटर दौड़ा था। दोनों विद्यालयों के बच्चों ने विद्यालय के खेल मैदान में पावन खिंड दौड़ लगाई और शिवाजी को याद किया। इस दौरान आयोजन समिति द्वारा कार्यक्रम में भाग लिए बच्चों को प्रमाण पत्र व विद्यालय के प्रधानाचार्य और प्रबंधक को स्मृति चिन्ह और शाल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सत्यप्रकाश पांडेय, राजीव सिन्हा, आदर्श शुक्ला, रीना सिंह, अखिलेश यादव समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button