छठ पर्व की तैयारिया लगभग-लगभग पूरी -आदर्श नगर पंचायत पिपरी दुल्हन की तरह सिंगार कर सजी छठ घाट।
वार्ड के कई सम्मानित सहित वार्ड–१० सभासद सुरेश चौरसिया ने किया निरीक्षण।

दीपू तिवारी की खास रिपोर्ट
पिपरी सोनभद्र-/ बिहार का प्रचलित पर्व कहे जाने वाला छठ पूजा का यह पर्व आस्था का प्रतीक पूरे भारत में धूम धाम से मनाया जाता हैं जिसको लेकर सोनभद्र जिले के रेणुकूट पिपरी फायर स्टेशन के हनुमान मंदिर, डोंगिया नाला, पानी टंकी, न्यू मार्केट, काली मंदिर, रिहंद बांध नदी, काली मंदिर घाट, समेत आसपास के 12 वार्डों के छठ घाटों को सजाया वही कार्य लगभग पूरी तरह से तैयारियां हो चुकी है। इस कार्य में पिपरी नगर पंचायत ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है| इसी तरह रेलवे कॉलोनी डोंगी नाला, हनुमान मंदिर, महामाया मंदिर, न्यू मार्केट काली मंदिर, तुर्रा चौराहा, न्यू मार्केट, मुरलीगढ़, एवं अनपरा कॉलोनी में भी आयोजकों, व्यवस्थापकों द्वारा छठ घाटों को दुरुस्त करने के लिए पसीना बहाया जा रहा है। अबकी रिहंद बांध नदी में पानी कम होने के कारण आयोजकों ने घाट पर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत जेसीबी से अस्थाई घाटों का निर्माण कर दिया है। वार्ड नंबर 10 सिंचाई विभाग पानी टंकी के पास गड्डा खोदकर छठ घाट बनवाकर उसमे पानी का इंतजाम करने में जुटे है। जबकि स्नान के लिए भी अतिरिक्त व्यवस्था पंप आदि लगाकर किया जा रहा है| वहीं रंगोली आदि से सजावट कर तैयार तालाब अपने अलग की लुको में लोगों को देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को थाना प्रभारी के निर्देश पर, पुलिस प्रशासन ने सभी वार्डो में घाटों का निरीक्षण किया, पूरे घाट को घुमकर देखा और सुरक्षा के खास बंदोबस्त करने के आवश्यक निर्देश दिये। इस दौरान घाटों पर कार्य से असंतुष्ट लोगों ने नाराजगी भी जताई। इस दौरान पिपरी नगर पंचायत अध्यक्ष और वार्ड नंबर 10 के सभासद सहित नगर के गण्यमान्य आदि लोग मौजूद रहे।