उत्तर प्रदेशसोनभद्र

जिला कारागार में वैकल्पिक जालाशय की व्यवस्था बना कर बंदी महिलाओं ने आस्था का महापर्व छठ हर्षोल्लास के साथ मनाया

 

*सरफुद्दीन संवाददाता सलखन*

सलखन सोनभद्र ।सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत जिला कारागार समेत सलखन न्याय पंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी, सलखन, बेलछ, रुदौली, केवटा रजधन, पइका, महुआव कला, खुर्द, बेलकप, चिरहुली, करगरा, पथरहा, मितापुर इत्यादि ग्रामीण अंचलों में भी आस्था महापर्व छठ पूजा महिला पुरुष बच्चों ने भी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
सोमवार को सभी व्रती महिलाएं नदी तालाबों अन्य जलाशयों में रात भर जाग कर भजन जागरण करते हुए सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर चार दिन से चल रहे इस महापर्व छठ पूजा का समापन किया।छठ घाटों पर जगह जगह टेण्ड सामियाना, प्रकाश आलावा चाय जलपान इत्यादि की भी व्यवस्था प्रधानों एवं समाज सेवियों ने भी जगह जगह सहभागिता निभाई। वहीं चोपन पुलिस एवं गुरमा पुलिस चौकी प्रभारी अपने दल-बल के साथ रात भर घाटों का सुरक्षा के दृष्टिकोण से चक्रमण करते रहे।
उक्त अवसर पर मुख्य रूप उधम सिंह यादव प्रधान,सुरज यादव मुन्ना,अमीत कुमार सिंह चंदन सिंह अरविंद सिंह गौड़ प्रधान प्रतिनिधि सलखन, रामेश्वर भारती, गुलाब चन्द्रा, राकेश पाण्डेय, सुरेन्द्र देव पाण्डेय श्रवण कुमार इत्यादि लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button