*उदयगामी सूर्य को अर्घ्य देने के साथ महाछठ व्रत का हुआ समापन*
रवि सिंह ,(दुद्धी/ सोनभद्र)
उदयगामीसूर्य को अर्घ्य के साथ सूर्योपासना के महापर्व छठ व्रत का समापन सोमवार को हुआ, सुबह करीब 4 बजे छटव्रती महिलाएं दुद्धी के शिवा जी तालाब में स्नान कर पूरब की ओर प्रणाम कर पानी में खडी होकर उदीयमान सूर्य देव को अर्घ्य देने के बाद व्रतियों ने प्रसाद खाकर ‘पारण’ मनाया। उसके बाद प्रसाद का वितरण घाट पर मौजूद लोगों सहित विभिन्न धार्मिक, सामाजिक, श्रद्धालुओं को छठ का प्रसाद वितरण किया, इस दरमियान ज्यादातर लोगों ने छटव्रती महिलाओं के पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया। छठ पर्व को लेकर दुद्धी नगर सहित आसपास के क्षेत्रीय गांव के छटघाटो पर रातभर भक्ति जागरण एवं भक्ति कार्यक्रमों का आयोजन चलता रहा जिससे चहल-पहल बनी रही। घर के सभी सदस्यों में अपार उत्साह खुशी का माहौल रहा,छठ पूजा को लेकर धार्मिक संगठनों एवं छठ व्रत धारी की सेवा भाव में लगे श्रद्धालुओं ने भी छटपूजा को लेकर अपना अपना काफी सहयोग प्रदान किया । सभी छठ घाटों पर सुबह सूरज की पहली किरण के साथ ही व्रती महिलाओं ने अपने परिवार व लोक मंगल की कामना के लिए सूर्यदेव को अर्घ्य देकर व्रत का समापन किया। छठ पूजा के लिए पानी से भरे तालाबों में खड़े होकर उसमें पुरोहित के सानिध्य में पूजा पाठ अनुष्ठानों के साथ गंगा का आह्वान किया गया ,तालाबो में खड़े रहकर महिलाओं ने अपनी पूजा-अर्चना किया, इस मौके पर महिलाओं ने एक-दूसरे की मांग में सिंदुर भर कर उनके अखंड सौभाग्य की भी कामना किया,
सोमवार को उत्साह के साथ छठ पूजा के बाद ‘पारण’ महिलाओं ने किया। इस मौके पर श्रद्धालुओं की ओर से घाट व घरों में रातभर छठ मइया के गीत गूँजते रहे।इन गीतों से माहौल धर्ममय हो गया।