सोनभद्र, स्वतंत्रता दिवस पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर लव वर्मा ने अनपरा थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारी एवं क्रिकेटरों को किया गया सम्मानित :-
वली अहमद सिद्दीकी,अनपरा,
सोनभद्र, स्वतंत्रता दिवस पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर लव वर्मा ने अनपरा थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारी एवं क्रिकेटरों को किया गया सम्मानित :-
अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी लव वर्मा ने आज देश के 74वें स्वतंत्रता दिवस पर अनपरा थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह एवं रेनुसागर चौकी प्रभारी मोहम्मद अरशद को स्मृति चिह्न देकर उन्हें सम्मानित किया । इसके साथ ही लव वर्मा ने अनपरा के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खिलाड़ियों को भी अवधूत भगवान राम महाविद्यालय के क्रीड़ा मैदान में महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रमोद मिश्र एवं अभय शंकर द्विवेदी द्वारा सम्मानित किया । लव वर्मा ने बताया कि इस वर्ष का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का पुरस्कार अंकित सिंह को दिया गया एवं अंतर्राष्ट्रीय नेत्रहीन क्रिकेट खिलाड़ी चंदन गुप्ता को भी उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया जबकि अन्य पुरस्कार पाने वाले खिलाड़ियों में मयंक,अभिषेक,ऋषभ,रवि,विश्वजीत,धीरज,विवेक,आयुष सिंह,सनी,आयुष कुमार,आनंद,अक्षत,आदित्य,प्रियम,आयुष चंद्रवंशी,अंकित आदि उपस्थित रहे ।