चंदौली क्रिकेट टीम ने 5 विकेट से मिर्जापुर को हरा कर अगले चक्र मे किया प्रवेश ||
सेराजुल हुदा
दुद्धी/सोनभद्र | स्थानीय टाउन क्रिकेट के खेल मैदान पर बुधवार का मैच मिर्जापुर और चंदौली के बीच खेला गया। जिसमे टॉस मिर्जापुर के कप्तान रोहित सिंह ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मिर्जापुर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर मे सभी विकेट खोकर मात्र 62 रन बनाये। जिसमे शिवेन्द्र ने 19 रन , गोलू यादव ने 11 रन , मनीष यादव ने 9 रन बनाये |
गेंदबाज़ी करते हुए चंदौली टीम के खिलाड़ी अरुण यादव व चिरंजीवी ने 3–3 विकेट हासिल किया। जवाब मे खेलने उतरी चंदौली की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 9 ओवर मे 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।जिसमे चिरंजीवी ने 30 रनो की पारी खेली एवं शिवम ने 18 रन रन बनाये,गेंदबाज़ी करते हुए मिर्जापुर टीम के खिलाड़ी शिवम व शिवेंद्र ने 2–2 विकेट अर्जित किया। इस तरह से चंदौली की टीम ने मिर्जापुर के टीम को 5 विकेट से पराजित कर अगले चक्र मे प्रवेश किया। चंदौली टीम के खिलाड़ी चिरंजीवी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आज के मुख्य अतिथि राजघराना साड़ी एवं सूट घर के प्रोपराइटर कुमार चंदन के हाथों दिया गया। आज के मैच मे निर्णायक की भूमिका अंकुर बच्चन एवं रितेश जायसवाल ने निभाई। वही कमेंटेटर्स के रूप मे सलीम खान व वरिष्ठ पत्रकार शमीम अंसारी ने निभाई।स्कोरर की भूमिका आयाज एवं आर्यन ने निभाई।
नोट –
कल वृहस्पतिवार का मैच चंदौली व दुर्गापुर के बीच खेला जाएगा।