उत्तर प्रदेशवाराणसी

 शक्तिनगर पुलिस द्वारा चोरी से सम्बन्धित प्रकरण में तीन  अभियुक्त/अभियुक्ता को किया गया गिरफ्तार

 शक्तिनगर /सोनभद्र पुलिस द्वारा चोरी से सम्बन्धित प्रकरण में तीन  अभियुक्त/अभियुक्ता को किया गया गिरफ्तार-पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी पिपरी के पर्यवेक्षण मे एवं प्रभारी निरीक्षक शक्तिनगर के नेतृत्व में थाना शक्तिनगर पुलिस आज दिनांक-07.02.2024 को द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0-15/2024 धारा 380, 457 से सम्बन्धित अभियुक्त मै उ0नि0 बृजनाथ सिंह यादव मय हमराह हे0का0 पंकज यादव, हे0का0संतोश कुमार, का0 जितेन्द्र कुमार, का0 गोविन्द कुमार, का0 अरविन्द कुमार, म0का0 उमा सिंह के साथ थाना हाजा से प्रस्थान कर देखभाल क्षेत्र पेण्डिंग विवेचना में मामूर था कि ज्वालामुखी मन्दिर के पास मुखबीर खास उपस्थित आया बताया कि साहब 25 जनवरी को कोटा बस्ती मे जो चोरी हूई थी उसके अभि0गण जो पिछले कई दिनो से गायब थे आज अपने घर कोटा बस्ती आये हुए है। और चोरी का सामान कही हटाने-बढ़ाने के फिराक मे है यदि जल्दी करे तो पकड़े जा सकते है। इस सूचना पर मैं उ0नि0 मय हमराहीगण के कोटा बस्ती की तरफ चल दिये जहाँ पर पहाड़ी के किनारे बने घर से कुछ दुर पर रूक कर मुखबीर खास ने इशारा करके बताया कि जो लोग पहाड़ी के किनारे बने हुए कच्चे घर के पास खड़े है । ये वही लोग है । जिन्होने अभी कुछ दिन पहले 25 जनवरी को कई घरो मे चोरीया की थी यह बता कर मुखबीर वहाँ से हट-बढ़ गया तत्पश्चात मै उ0नि0 मय हमराही कर्म0गण के साथ एक बारगी दबिश देकर तीन लोगो को घेर कर पकड लिया पकड़े गये तीनो व्यक्तियो से बारी बारी से उनका नाम पता पुछा गया तो पहले ने अपना नाम बब्लू पुत्र राज कुमार स्वीपर नि0कोटा बस्ती थाना शक्तिनगर सोनभद्र उम्र करीब 24 वर्ष तथा दूसरे ने अपना नाम दीलीप पुत्र महेन्द्र नि0 कोटा बस्ती थाना शक्तिनगर तथा मौजूद महिला से म0का0 उमा सिंह उसका नाम पता पूछा गया तो महिला मे अपना नाम आरती देवी पत्नी बब्लू नि0 कोटा बस्ती थाना शक्तिगनगर उम्र करीब 22 वर्ष बताया तथा उनसे भागने का कारण पूछा गया तो तीनो ने अपनी गलती की माफी मांगते हुए बताया कि साहब गलती हो गई है माफ कर दीजिये कड़ाई से पूछताछ कि गई तो बब्लू व दीलीप ने बताया कि साहब दिनांक 25.01.2024 को हम दोनो रात्रि मे यश राज गुप्ता व बेला देवी व विक्की शाह जो हमारे गांव के है के घर मे चोरी किये थे चोरी से विक्की शाह के घर से दो मोबाईल व बेला देवी के घर से 01 जोड़ी बाली व 02 हजार रूपया तथा यशराज गुप्ता के दुकान से एक C.P.U काले रंग व तीस हजार रूपया उसके काउण्टर से चोरी करने पर मिला था । साहब आज हम लोग सीपीयू व सोने 01 जोड़ी बाली बेचने के लिये लेने आये थे लेकर पहाड़ी के रास्ते बजार बेचने जा रहे थे कि साहब पकड़े गये मौके पर बारी बारी से तीनो की जामातलाशी ली गई तो दीलीप के पास से 8000रू0-/ दाहिने जेब से व दाहिने हाथ के एक प्लास्टिक के झोले मे C.P.U काले रंग का जिस पर INTEX कम्पनी का जिस पर सीरीयल नं0-2190005288184500907 अंकित है तथा बब्लू की जामा तलाशी ली गई तो सात हजार रूपया बरामद हुआ तथा महिला आरती देवी की जामा तलाशी म0का0 उमा सिंह द्वारा महिला पर्दा का ध्यान रखते हुए जामा तलाशी ली गई तो उसकी ब्लाउज के अन्दर से छोटे पर्स मे पीली धातु एक जोड़ी बाली बरमाद हूई तथा चोरी गये मोबाइल व और पैसे के बारे मे पुछने पर दोनो ने बताया कि साहब कुछ पैसा खर्च हो गया है 4000 रूपया व दोनो मोबाइल मैं अपनी माता सरीता उर्फ गीता देवी पत्नी महेन्द्र को दिया हूँ जो घर पर नही है । कही रिस्तेदारी मे गई है बाद लेने जामा तलाशी माल को कब्जा पुलिस मे लेते हुए कारण गिरफ्तारी बताकर उनकी जुर्म धारा 308/457 के साथ धारा 411 IPC का बढोत्तरी करते हुए का बोध कराते हुए समय 09.00 बजे गिरफ्तार किया गया । दौराने गिरफ्तारी व बरामदगी मा0 सर्वोच्च न्या0 व मानवाधिकार आयोगो के आदेशो-निर्देशो का पालन किया व कराया गया बाद आवश्यक कार्यवाही अभियुक्तगण उपरोक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया है।

*बरामदगी का विवरण*
1. बब्लू पुत्र राज कुमार स्वीपर, नि0 कोटा बस्ती, थाना शक्तिनग,र सोनभद्र उम्र करीब 24 वर्ष के पास से 7000 रुपया बरामद हुआ है।
2. दीलीप पुत्र महेन्द्र, नि0 कोटा बस्ती, थाना शक्तिनगर के पास से 8000 रुपया बरामद हुआ है।
3. आरती देवी पत्नी बब्लू, नि0 कोटा बस्ती, थाना शक्तिगनगर उम्र करीब 22 वर्ष के पास से एक जोडी कान की बाली बरामद।

*अभियुक्तगण का विवरण*
1. बब्लू पुत्र राज कुमार स्वीपर नि0कोटा बस्ती थाना शक्तिनगर सोनभद्र उम्र करीब 24 वर्ष ।
2. दीलीप पुत्र महेन्द्र नि0 कोटा बस्ती थाना शक्तिनगर उम्र करीब 19 वर्ष
3. आरती देवी पत्नी बब्लू नि0 कोटा बस्ती थाना शक्तिगनगर उम्र करीब 22 वर्ष ।

*गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरण*
1. उ0नि0 बृजनाथ सिंह यादव, थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र ।
2. हे0का0 पंकज यादव, थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र।
3. हे0का0संतोश कुमार, थाना शक्तिनगर, सोनभद्र ।
4. का0 जितेन्द्र कुमार, थाना शक्तिनगर, सोनभद्र।
5. का0 गोविन्द कुमार, थाना शक्तिनगर, सोनभद्र।
6. का0 अरविन्द कुमार, थाना शक्तिनगर, सोनभद्र।
7. म0का0 उमा सिंह थाना शक्तिनगर, सोनभद्र।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button