दो दिनों के तेज़ हवाओं के साथ अनवरत वर्षा ओलावृष्टि से किसानों के फसलों की हुई तबाही।

*सरफुद्दीन संवाददाता सलखन*
सलखन सोनभद्र सदर विकास खण्ड सलखन न्याय पंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत गुरमा मारकुंडी सलखन केवटा रजधन पयीका,महुआव कला इत्यादि जगहों पर दो दिनों के अनवरत तेज हवाओं के साथ वर्षा ओला गिरने से किसानों के दलहन तिलहन फसलों के भारी तबाही का समाचार प्रकाश में आया। उक्त सम्बंध में मदन मोहन यादव,पहलु यादव बी पी गौतम बिन्दु पाण्डेय, सुरेन्द्र देव पाण्डेय,शिव कुमार तिवारी, श्रावण कुमार वशिष्ठ कुशवाहा इत्यादि लोगों ने बताया कि 13 फरवरी के रात से ही जबरदस्त तेज हवाओं के साथ वर्षा ओला गिरने से किसानों के दलहन तिलहन के फसलों का जहां काफी नुकसान हुआ है
वहीं गेंहू मटर चना सरसों तिसी तिल मंसूर के फसलों के खेतों में जल जमाव हो जाने किसानों की चिंताओं की समस्या और बढ़ गई है। और जगह जगह जबरदस्त बड़े बड़े ओले पड़ने से फूल लगे सभी फसलों की जलजमाव पानी में गिरने से भारी तबाही हुई है। उक्त सम्बंध में जिला अधिकारी समेत सम्बंधित विभागीय अधिकारियों का ध्यान आपेक्षित है।