*उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पद पर आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक

उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पद पर आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर द्वारा जनपदीय सहायक नोडल अधिकारियों (पुलिस) के साथ गूगल मीट के माध्यम से गोष्ठी कर परीक्षा की तैयारियों का जायजा लेते हुए दिये आवश्यक दिशा निर्देश-*
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा का आयोजन दिनांकः17.02.2024 व 18.02.2024 को कुल 04 पालियों में सम्पन्न कराया जा रहा है । परीक्षा को सकुशल शुचितापूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने हेतु आज दिनांकः14.02.2024 को पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर “आर.पी.सिंह” द्वारा गूगल मीट के माध्यम से तीनों जनपदों के सहायक नोडल अधिकारियों के साथ वर्चुअल गोष्ठी कर परीक्षा की तैयारियों का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
गोष्ठी के दौरान डीआईजी द्वारा परीक्षा के मद्देनजर शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने पर चर्चा की । परीक्षा को सकुशल व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने, सीसीटीवी कैमरों को चेक करने, परीक्षा में फर्जीवाड़ा पर पूर्णतया रोक लगाने और परीक्षा की शुचिता बनाये रखने के कड़े प्रबंध करने के निर्देश दिए । उन्होने कहा कि कहीं भी फर्जीवाड़ा की सूचना प्राप्त होने पर कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाए । सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई जाए । जनपद में यातायात व्यवस्था बनाए रखने तथा राजपत्रित अधिकारी व थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में संवेदनशीलता के साथ परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करें । परीक्षा केंद्रों में लगी फोर्स को ब्रीफ कर उचित दिशा-निर्देश देते हुए शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिये गये ।