शक्तिगर पुलिस ने शराब तस्कर का तोड़ा कमर 5 लाख 15 हजार का शराब के साथ 2 शराब तस्कर गिरफ्तार
एक पीकप वाहन से कुल 76 पेटी में 681 लीटर अंग्रेजी शराब (अनुमानित कीमत रु0- 05 लाख 15 हजार) बरामद-

शक्तिनगर/सोनभद्र,
शक्तिगर पुलिस ने शराब तस्कर का तोड़ा कमर 5 लाख 15 हजार का शराब के साथ 02 शराब तस्कर गिरफ्तार, एक पीकप वाहन से कुल 76 पेटी में 681 लीटर अंग्रेजी शराब (अनुमानित कीमत रु0- 05 लाख 15 हजार) बरामद-आगामी चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा चालये जा रहे अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम व इन्टर स्टेट बार्डर चेकिंग अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी पिपरी के नेतृत्व में थाना शक्तिनगर पुलिस द्वारा दिनांक 13.02.2024 को समय 15.20 बजे संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग/बैरियर बार्डर चेकिंग के दौरान तेलगांव बार्डर से कुटरचित नंबर प्लेट लगी एक अदद पीकप वाहन संख्या UP65KT0173 से कुल 76 पेटी में 681 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब (शराब की अनुमानित कीमत 05 लाख 15 हजार रुपये) बरामद कर मौके से 02 नफर शराब तस्कर 01. योगेन्द्र प्रताप यादव पुत्र स्व0 शंकर यादव निवासी कंजहित थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 34 वर्ष, 02. ज्ञानप्रकाश सिंह पुत्र लाल बहादुर सिंह निवासी महुरा थाना धीना जनपद चन्दौली उम्र करीब 36 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना शक्तिनगर पर मु0अ0सं0- 24/2024 धारा- 60/63 Ex. Act व धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*बरामदगी का विवरण-*
1. कूटरचित नंबर प्लेट लगी एक अदद पीकप वाहन संख्या- UP65KT0173 ।
2. 76 पेटी में 681 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब (शराब की अनुमानित कीमत 05 लाख 15 हजार रुपये)।
3. दो अदद मोबाइल फोन ।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
01. योगेन्द्र प्रताप यादव पुत्र स्व0 शंकर यादव निवासी कंजहित थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 34 वर्ष।
02. ज्ञानप्रकाश सिंह पुत्र लाल बहादुर सिंह निवासी महुरा थाना धीना जनपद चन्दौली उम्र करीब 36 वर्ष।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम-*
1. व0उ0नि0 चन्द्रभान सिंह थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र।
2. उ0नि0 मनीष द्विवेदी थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र।
3. उ0नि0 सुधीर कुमार सिंह थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र।
4. हे0का0 योगेन्द्र यादव, थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र।
5. का0 पंकज यादव थाना शक्तिनगर जनपद सोनभद्र।