दुद्धी मे प्रधानमंत्री मोदी के विचारधारा से प्रभावित होकर सैकड़ों लोगों ने थामा भाजपा का दामन ||
** भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल के मौजूदगी मे बसपा, सपा एवं कांग्रेस के कई दिग्गजों ने अपने समर्थकों सहित भाजपा सदस्यता ग्रहण किया **

सेराजुल हुदा
दुद्धी / सोनभद्र | प्रधानमंत्री मोदी जी के तीन नारे सबका साथ, सबका विकास एवं सबका विश्वास से प्रभावित होकर दुद्धी विधानसभा क्षेत्र मे सपा, बसपा एवं कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने अपने समर्थकों सहित जिला अध्यक्ष सोनभद्र नंदलाल के मौजूदगी मे भाजपा ज्वाइन किया | आपको बता दें कि लोकसभा व दुद्धी विधानसभा का उपचुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे ही सभी पार्टियां अपना – अपना समीकरण बैठाने मे लगी हुई हैं , इसी कड़ी मे भाजपा जिलाध्यक्ष ने अपनी राजनीतिक कुशलता से दुद्धी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पार्टियों से आए हुए दिग्गज नेताओं सहित उनके सैकड़ों समर्थकों को भाजपा का गमछा ओढ़ाकर उन्हें अपने पार्टी मे शामिल किया | जिसे देखने के बाद ऐसा लग रहा था की पूरा दुद्धी क्षेत्र भाजपामय हो गया है | भाजपा जिलाध्यक्ष की लोकप्रियता का यह आलम रहा की लोगों मे भाजपा ज्वाइन करने कि होड़ सी लग गई थी | भाजपा मे विलय करने वाले विपक्षी पार्टियों के नेताओं मे सुभाष खरवार, सपा के पूर्व जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मण धरिकार, अपना दल विधानसभा युवा मोर्चा अध्यक्ष बृजेश कुशवाहा, सपा नेता हरिकेश्वर गौंड,कांग्रेस के जिला सचिव ज्ञानेंद्र प्रसाद उर्फ़ ज्ञानू महाराज व दर्जनों प्रधान सुभाष भारती, अब्दुल्ला , सोमान,रहमुद्दीन, उस्मान, नजमुद्दीन,अब्दुल करीम, सहित दर्जनों मुस्लिम अल्पसंख्यकों ने भाजपा के विचारधारा मे विश्वास जताया , तो वहीं संतोष बियार, सियाराम बियार, उज्जवल केसरी, लकी अग्रहरि,आदि सहित दुद्धी तहसील परिसर मे आयोजित जनसभा मे अनुसूचित जाति, जनजाति , पिछड़ी जाति सहित मुस्लिम संप्रदाय के लोगों ने इतिहास में पहली बार जिला अध्यक्ष के निर्देशन मे ऐतिहासिक भाजपा की सदस्यता ग्रहण की | मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष नंदलाल ने कहा कि किसी से डरने की जरूरत नहीं है संगठन मे सब का सम्मान विभिन्न पदों पर दायित्व देकर जल्द किया जाएगा | किसी भी समय सहायता के लिए जिलाध्यक्ष ने मोबाइल से सीधे बात करने की बात कही , और विकास के प्रति जनता को आश्वस्त किया | भाजपा चेयरमैन कमलेश मोहन ने प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी का गुणगान करते हुए कहा कि अब तक के इतिहास मे ऐसी सरकार पहली बार देखी जो बिना किसी भेदभाव के सबको साथ लेकर विकास की गाथा लिख रही है | सपा से भाजपा मे आए लक्ष्मण धरिकार ने कहा कि भाजपा की पूरे देश मे लहर चल रहा है और विकास भी हो रहा है हम आज दिल से भाजपा से जुड़ रहे हैं और संगठन के निर्देश पर जो जिम्मेदारी मिलेगी उसे निष्ठा से करूंगा | इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता राजन चौधरी, भाजपा दुद्धी विधानसभा प्रभारी सोना बच्चा अग्रहरि, भाजपा जिला महामंत्री जीत सिंह खरवार,जिला मंत्री दिलीप पांडेय, मंडल अध्यक्ष सुमित सोनी, पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह, मंडल महामंत्री मनीष जायसवाल, मोनू सिंह, मीरा सिंह गौंड,सुरेन्द्र अग्रहरी,दीवान सिंह गौड़,जितेन्द्र चन्द्रवंशी, दुर्गावती गौंड , सुष्मिता गौंड,आशीष तिवारी ऐडवोकेट सहित विभिन्न पार्टियों से आकर भाजपा की सदस्यता लिए सैकड़ो लोग मौजूद रहें |