उत्तर प्रदेशसोनभद्र

सोसंवा कार्यकर्ताओं ने निकाली 18 किमी सोनांचल बचाओ तिरंगा पदयात्रा

– दुद्धी जिला बनवाने को आंदोलन होगा तेज: रोशनलाल यादव
– पद यात्रा का प्रधानों के नेतृत्व में जगह – जगह लोगों ने स्वागत कर दिया समर्थन
– विंढमगंज पुलिस की मौजूदगी में पद यात्रा दुद्धी पहुंची
– मांगों का ज्ञापन प्रशासन को सौंपा गया

सोनभद्र। सोनांचल संघर्ष वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोशन लाल यादव एडवोकेट की अगुआई में रविवार को सोनांचल बचाओ तिरंगा पद यात्रा विंढमगंज थाना तिराहे से पुलिस की मौजूदगी में शुरू हुई ,जो 18 किमी दूरी तय करके दुद्धी क्रिकेट मैदान पहुंची, जहां पद यात्रा का समापन हो गया। जगह – जगह रास्ते में प्रधानों के साथ यात्रा का स्वागत करते हुए लोगों ने समर्थन दिया।
सोनांचल संघर्ष वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोशन लाल यादव एडवोकेट ने कहा कि लंबे अरसे से दुद्धी जिला बनाने की मांग चली आ रही है, लेकिन सरकार द्वारा अनसुना किया जा रहा है। अब इसके लिए आंदोलन तेज किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सोनांचल के आदिवासी, वनवासी, गिरिवासी, बेरोजगारों आदि की मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए यह पद यात्रा निकाली जा रही है। जिले में संचालित कल कारखानों में जिले के बेरोजगारों को नौकरी दिलाए जाने, वनाधिकार कानून का पालन सुनिश्चित कराते हुए भौमिक अधिकार दिलाए जाने, सोनांचल राज्य बनाए जाने, सोनांचल विश्व विद्यालय की स्थापना, म्योरपुर हवाई अड्डा का नाम सोनांचल एअर पोर्ट करने, चोपन से नई दिल्ली के लिए सोनांचल एक्सप्रेस ट्रेन चलाए जाने आदि की मांग शामिल हैं। मांगों का ज्ञापन प्रशासन को सौंपा गया।
विंढमगंज थाना तिराहे से सुबह 11 बजे शुरू होकर बाजार से गुजरते हुए पद यात्रा घिवही रेलवे क्रासिंग गेट पर पहुंची, जहां प्रधान संघ के अध्यक्ष दिनेश यादव की अगुआई में लगाभग आधा दर्जन ग्राम प्रधानों ने जनता के साथ इस सोनांचल बचाओ तिरंगा पद यात्रा का जोरदार स्वागत किया । आगे जोरूखाड़ प्रधान विमल यादव और फुलवार प्रधान दिनेश कुमार यादव ने भी लोगों के साथ जोरदार स्वागत किया। ग्राम प्रधानों के आलावा प्रभुसिंह कुशवाहा , प्रेमचंद यादव, रमेश चंद्र सिंह कुशवाहा, आशीष जायसवाल, विजय गोंड, संजय यादव, विमल यादव, अशोक श्रीवास्तव, विजय यादव, कृपाशंकर आदि लोग पद यात्रा का स्वागत किया। सोनांचल बचाओ तिरंगा यात्रा का दुद्धी बार एसोसिएशन और सिविल बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने भी स्वागत करते हुए समर्थन दिया। अंत में मांगों का ज्ञापन प्रशासन को सौंपकर पद यात्रा का समापन हो गया। पद यात्रा में सोनांचल संघर्ष वाहिनी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button