Big :जिले मे कोरोना मुम्बई से आए एक ही परिवार के आठ लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव, जिले मे मचा हडकंप
Big :जिले मे कोरोना मुम्बई से आए एक ही परिवार के आठ लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव, जिले मे मचा हडकंप
— जांच रिपोर्ट के बाद मौके पर पहुँचे जनपद सोनभद्र के( ए.डी.एम) श्री योगेन्द्र बहादुर सिंह और सोनभद्र के (एडिशनल एस.पी.)श्री ओ. पी. सिंह ने उस गाँव का दौर कर हॉटस्पॉट क्षेत्र को सील करने की प्रक्रिया का किया निरीक्षण
सलखन(सरफुद्दीन संवाददाता सलखन)सोनभद्र।जिलें के चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी मे एक ही परिवार के सात लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए।ये सातों दस दिन पूर्व मुंबई से गांव लौटे हैं। जिले मे अब तक कोरोना संक्रमण यह बडा मामला हैं स्वास्थ्य विभाग मे इन सातों की रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही गांव मे नही पूरे जिले मे
हडकंप मच गया है।मामले की सूचना लगते ही प्रशासन में हड़कम्प मच गया।मौके पर उपजिलालाधिकारी सदर यमुना धर चौहान, प्रभारी निरीक्षक चोपन नवीन कुमार तिवारी चौकी प्रभारी गुरमा प्रमोद यादव मौके पहुँच कर सभी पॉजिटिव मरीजों को एम्बुलेंस टीम आने पर सभी को जिला चिकित्सालय भेजा गया।ग्राम प्रधान ने रास्तों को बांस-बल्ली लगाकर बंदकर प्रवेश पर रोक लगा दी।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा यस के उपाध्याय ने बताया,27 मई को मुम्बई से एक ही परिवार के सात लोग लौटे थे।यहां आने के बाद सातों लोगो को घर मे ही क्वारैंटाइन थे।सभी के सैम्पल लेकर जाँच के लिये भेजा गया था
सोमवार के दोपहर रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है अभी एक महिला की रिपोर्ट आनी बाकी है थी वह भी रिपोर्ट पजिटिव आया।कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आने की खबर लगते ही पूरे मारकुंडी मे हडकंप मच गया।सभी लोग अपने घर मे सुरक्षित कर लिए है कुछ दुकानें बंद हो गईं। ग्राम प्रधान मारकुंडी श्रवण कुमार गुप्ता ने बास बल्ली लगाकर बस्ती के मुख्य रास्ते बंद कर दिए है।