डी एल एड की फर्जी डिग्री पर नौकरी कर रहे प्राथमिक विद्यालयों के दो शिक्षकों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

डी एल एड की फर्जी डिग्री पर नौकरी कर रहे प्राथमिक विद्यालयों के दो शिक्षकों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
बीजपुर(बग्घा सिंह)सोनभद्र:18 अगस्त। स्थानीय थानाक्षेत्रान्तर्गत स्थित दो प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के डी एल एड की फर्जी डिग्री पर नौकरी करने के बिरुद्ध खण्ड शिक्षाधिकारी म्योरपुर सुरेन्द्र प्रताप सहाय पुत्र जनार्दन ने सोमवार की सायं स्थानीय थाने में तहरीर देकर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया। खण्ड शिक्षाधिकारी सहाय ने पुलिस को दिए तहरीर में अवगत कराया कि प्रमाण पत्रों के जांच के दौरान पाया गया कि प्राथमिक विद्यालय संचीराडाड़ में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत नारायण सिंह पुत्र भोला सिंह व प्राथमिक विद्यालय नगराज में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत रूपचंद प्रजापति पुत्र गुलाब चंद्र प्रजापति के डी एल एड की डिग्री फर्जी है।खण्ड शिक्षाधिकारी म्योरपुर सहाय के तहरीर पर प्रभारी निरीक्षक बीजपुर श्याम बहादुर यादव ने मु0 अपराध संख्या 59/2020 के तहत आई पी सी की धारा 419 व 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रीम कार्रवाई में जुट गए हैं।