शक्तिनगर में मां ज्वालामुखी मंदिर सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के अनुसार कपाट खोला गया
वली अहमद सिद्दीकी। शक्तिनगर
सोनभद्र में कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार द्वारा 25 मार्च को लॉकडाउन की घोषणा कर तमाम दुकानों समेत सभी धार्मिक स्थल पूर्णतः बंद किया गया था। जिसके पश्चात आज 8 जून को सरकार द्वारा जारी की गई एडवाजरी को ध्यान पूर्वक पालन करते हुए आज सोनभद्र के शक्तिनगर में स्थित मां ज्वालामुखी मंदिर का आज कपाट खोल दिया गया। मंदिर के पुजारी द्वारा दो गज की दूरी पर गोला बनाकर मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ साथ बिना एल्कोहल वाले सैनिटाइजर से हाथ साफ करने के बाद ही मंदिर में प्रवेश वर्जित होने की बात कही गयी। साथ ही पुजारी द्वारा बताया गया कि फेस मास्क का प्रयोग हमेशा करे। मंदिर के पुजारी द्वारा बताया गया कि मंदिर मंगलवार को पूर्णत तैयारी के साथ खोल दिए जाएँगे।
शक्तिनगर में स्थित ज्वालामुखी मंदिर तकरीबन तीन सौ साल पुराना है और काफी पौराणिक मान्यताओं से भरा हुआ यह मंदिर है। सोनभद्र जिला चार राज्यो से घिरा हुआ जिला है। और इस मंदिर में सोनभद्र से सटे तमाम राज्यो से मा ज्वालामुखी मंदिर में दर्शन करने आते है। पर लॉकडाउन होने के कारण को कोई भी भक्त मंदिर में नही नही गया। और अब भक्तों का आवागमन चालू हो गया है।