अवैध खनन के संबंध में भाजपा मंडल अध्यक्ष ने वन प्रभागीय वन अधिकारी ओबरा को ज्ञापन सौंपा
अवैध खनन के संबंध में भाजपा मंडल अध्यक्ष ने वन प्रभागीय वन अधिकारी ओबरा को ज्ञापन सौंपा
चोपन(संवाददाताअशोक मद्धेशिया)भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह के नेतृत्व में भाजपा मंडल टीम ने चोपन गांव में हुए विगत कई वर्षों से डाला वन रेंज के रेंजर व समस्त वन कर्मी की मिलीभगत से हुए अवैध खनन के खिलाफ प्रभागीय वनाधिकारी ओबरा को कार्रवाई हेतु ज्ञापन सौंपा
आप सभी को बताते चलें कि चोपन गांव में विगत कई वर्षों से स्थानीय डाला वन रेंज प्रशासन की मिलीभगत से हो रहे अवैध बालू खनन के खिलाफ मिल रही लगातार शिकायत को देखते हुए भाजपा सेक्टर प्रभारी तीरथ राज शुक्ला ने दिनांक 10 08 2020 लिखित शिकायत पत्र खनन अधिकारी सोनभद्र को देकर खनन टीम गठित कर जांच व कार्रवाई की मांग की जिसके बाबत खनन अधिकारी सोनभद्र जांच टीम खनन प्रभारी जी के दत्ता खनन सर्वेयर सुनील कुमार पाल व क्षेत्रीय लेखपाल राजेश कुमार मिश्रा व सुरक्षाकर्मियों के साथ दिन सोमवार लगभग 3:00 बजे चोपन गांव में जाच टीम आ धमकी टीम प्रभारी ने जांच में पाया कि बिल्ली मारकुंडी चोपन गांव सीमा से सटे चार खदान में
गाटा संख्या 17/10 जिसमें लगभग 27 एकड़ भूमि पर बालू खनन किया गया जिससे राजस्व को करोड़ों रुपए की हानि हुई है
इसी तरह से चोपन गांव मैं वन सीमा के अंतर्गत तीन खदान व
नदी के किनारे बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया गया उन्होंने जांच उपरांत अपनी लिखित तहरीर चोपन थाने को सुपुर्द किया जिसमें 5 लोग द्वारा यहां अवैध खनन किया गया खनन में जेसीबी से खुदाई व टिपर ट्रैक्टर से परिवहन किया गया
इसी के बाबत मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह ने प्रभागीय वन अधिकारी ओबरा से कहा कि कई वर्षों से हो रहा है इस अवैध खनन में निश्चित रूप से डाला वन रेंज व गुरमा वन रेंज अधिकारी और कर्मचारी की भूमिका पूर्ण रूप से संदिग्ध है उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करना राजस्व हित में अत्यंत आवश्यक है