कोयला लोडिंग हादसा व जाम रोकने के लिए की गयी बैठक।
ब्लैकलिस्टेड ट्रक ट्रेलरों कों कोयला लोडिंग के सख्त मनाही, पूर्ण तरीके से तिरपाल ढक कर ही सड़क से कोयला परिवहन।

बीना / सोनभद्र।
शक्तिनगर वाराणसी मुख्य मार्ग पर लग रही कोल व राख परिवहन से जाम व सड़क हादसे के रोकथाम के लिए एनसीएल बीना महाप्रबंधक कार्यालय के सभागार कक्ष में गुरुवार दोपहर चली घंटो बैठक में प्रबंधन व ट्रांसपोर्टरों कों दिशा निर्देश दिया गया। उपजिलाधिकारी दुद्धि सुरेश राय व पिपरी क्षेत्राधिकारी अमित कुमार की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। जिसमे बीना महाप्रबंधक इंद्रजीत सिंह, कृष्णशिला महाप्रबंधक सुमन सौरभ, ककरी प्रबंधन, खड़या प्रबंधन, ट्रांसपोर्टर, ग्राम प्रधानों, शक्तिनगर थाना प्रभारी दिनेश प्रकाश पाण्डेय, अनपरा एसएचओ राजेश सिंह के साथ परियोजनाओं के सुरक्षा व डिस्पैच अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में एनसीएल बीना कृष्णशिला खदान में पार्किंग की व्यवस्था, ब्लैकलिस्टेड ट्रक ट्रेलरों कों कोयला लोडिंग के सख्त मनाही, पूर्ण तरीके से तिरपाल ढक कर सड़क से कोयला परिवहन, लोडिंग प्रोग्राम, सड़क मरम्मत, रोस्टर द्वारा सड़क की नियमित सफाई, कोल परिवहन में लगे ट्रक ट्रेलरों के रजिस्ट्रेशन, परमिट, इंन्शुरन्स, प्रदूषण कागजात, फिटनेस, ड्राइविंग लाइसेंस के साथ ब्रेथ एनालाइजर से चालकों की जाँच के सख्त आदेश दिए गए। मुख्य मार्ग पर कोल व राख परिवहन से हों रहे लगातार हादसे व जाम से रोकथाम के लिए विस्तृत चर्चा किया गया। ट्रक ट्रेलरों पर नाबालिग व खलासी के चलाने पाए जाने पर सख्त कानूनी कारवाई करने की बात मोटरमालिकों से कही गयी
। सड़क क्षतिग्रस्त को लेकर पीडब्लूडी व एनएचआई विभाग कों उपजिलाधिकारी द्वारा प्रेषित पत्राचार कर कारवाई करने की बात कही। समय समय पर परियोजनाओं कों कार्यशाला आयोजन कराने की बात कही। जिससे ट्रांसपोर्टरों व चालकों में जागरूकता हों। इस मौके पर चौकी प्रभारी धर्मनाथ सिंह, ट्रांसपोर्टर लालसा राम, बाबू पाठक के साथ अन्य दर्जनों लोग बैठक में मौजूद रहे।