उत्तर प्रदेश

अधिकारियों के निर्देश पर अबैध खनन और परिवहन की जाँच में जरहा पहुँचे एसडीओ

बीजपुर(बग्घा सिंह) रेंज क्षेत्र जरहा के बिभिन्न नदियों , नालों, पहाड़ो से अबैध खनन की शिकायत मिलने पर उच्चाधिकारियो के निर्देश पर जाँच करने पहुँचे एसडीओ को खाली हाथ लौटना पड़ा। जानकारी के अनुसार उपजिलाधिकारी और डीएफओ को जरहा वन क्षेत्र के बिभिन्न नदीयों और पहाड़ों तथा रिहंदबाँध से अबैध खनन की शिकायत बार बार मिल रही थी इसी परिप्रेक्ष में शुक्रवार की शाम एसडीओ कुंजबिहारी वर्मा ने क्षेत्र का दौरा कर अबैध खनन का हाल जानने की कोशिश की लेकिन बिभागीय सेटिंग गेटिंग के तहत खनन कर्ताओं को सतर्क कर दिया गया जिससे खनन माफिया अपने अपने वाहनों को जहां तहां खड़ा कर फरार हो गए और जाँच में एसडीओ को कुछ भी नहीं मिला एसडीओ को जाँच के नाम पर कोरम पूर्ण करते हुए खाली हाथ लौटना पड़ा। गौरतलब हो कि भाजपा नेता अरबिंद सिंह, तथा सुरेंद्र अग्रहरि ने बताया कि जरहा वन रेंज क्षेत्र में अबैध खनन बेलगाम हो गया है लेकिन अधिकारियों को दिखाई नहीं दें रहा है। वन कर्मियों की मिली भगत से अबैध खनन चरम सीमा पर है । आरोप है कि जब कभी जांच के नाम पर अधिकारी आते हैं तो वन कर्मी उनको पहले ही आगाह करते हुए खनन और परिवहन पर रोक लगा देते हैं । पत्रकारों द्वारा एक सवाल के जबाब में कि जरहा में अबैध खनन और परिवहन तथा वन कटान को लेकर कांग्रेस नेता बीके मिश्रा जल्द धरना प्रदर्शन डीएफओ कार्यालय पर करने वाले हैं ऐसा क्यों पर उन्हों ने कहा कि यह उनका अधिकार है। जब उनसे यह जानकारी ली गयी कि ऐसी नौबत ही क्यों आ रही है तो वे निरुत्तर हो गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button