सावित्री देवी के पहल से ग्रामीणों को मिला उज्ज्वला गैस कनेक्शन का पूरा किट,ग्रामीणों में खुशी की लहर
सावित्री देवी के पहल से ग्रामीणों को मिला उज्ज्वला गैस कनेक्शन का पूरा किट,ग्रामीणों में खुशी की लहर
सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुचाना मेरी प्राथमिकता
चोपन(अशोक मदेशिया)प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी योजना उज्वला के तहत चोपन इंडियन गैस एजेंसी संचालक दिनेश स्वरूप के यहा बरहमोरी की लगभग 3 दर्जन महिलाओं ने उज्जवला योजना का निःशुल्क गैस कनेक्शन 3 साल पहले आवेदन किया गया था।कुछ माह में ही निःशुल्क उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन तो जारी कर दिया गया लेकिन लाभार्थीयों को गैस सिलेंडर,चूल्हा,रेगुलेटर, पाईप वितरित नहीं किया गया था।जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने सावित्री देवी अध्यक्ष महिला सुरक्षा एवं जन सेवा ट्रस्ट को लिखित किया गया था।जिसके खबर प्रकाशित होने के बाद 1 सप्ताह के भीतर 18 अगस्त 2020 को सावित्री देवी की पहल से चोपन गैस एजेंसी द्वारा 30 ग्रामीणों को सिलेंडर,चूल्हा, पाईप,रेगुलेटर वितरण करवाया गया सावित्री देवी ने कहा कि इस तरह की कही भी कोई शिकायत हो तो लोग मुझे 9415258250 पर सहयोग के लिये संपर्क कर सकते है।गैस वितरण के दौरान कुंती,गंगरी,चिंता देवी, आशा,राजकुमारी,सावित्री,चंदा देवी,बुधनी,पुष्पा देवी,सजरुन निशा,सरोजनी, मलावती, सरोजनी देवी कबूतरी, कुंती, प्रमिला,उर्मिला,जिरमा,शकुंतला, भगवंती, बिगनी, अनिता,सुमन ,अंजलि, देवरजिया, धनवंती देवी व अन्य सभी लाभार्थियों को सिलेंडर,चूल्हा, पाईप,रेगुलेटर वितरण किया गया गैस पाने के बाद ग्रामीणों ने सावित्री देवी का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि आज यह गैस आपकी वजह से मुझे प्राप्त हुआ है।