मातृत्व शिशु कल्याण उपकेंद्र पर सास बहू सम्मेलन का हुआ आयोजन

मातृत्व शिशु कल्याण उपकेंद्र पर सास बहू सम्मेलन का हुआ आयोजन
घोरावल(पी डी)सोनभद्र:स्थानीय ब्लॉक मुख्यालय खरुआंव के परिसर में मातृत्व शिशु कल्याण उपकेंद्र पर सोमवार को सास बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया।इस मौके पर मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी उमेश सिंह एवं एएनएम विद्या तिवारी ने कार्यक्रम में मौजूद करीब तीन दर्जन सास बहू को परिवार में सामंजस्य स्थापित करने, छोटे बच्चों की देखभाल करने, गर्भावस्था में महिलाओं की समुचित देखभाल करने, संतुलित भोजन,घर में साफ सफाई इत्यादि विषयों के सम्बंध में जागरूक किया।इस अवसर पर बीडीओ ने मौके पर मौजूद तीन दर्जन सास बहुओं को बर्तन व मिठाई उपहार में दिया। बीडीओ उमेश सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि घर परिवार के सभी सदस्यों के खान पान एवं उन्हें एकजुट रखने की जिम्मेदारी महिलाओं की होती है।ऐसे में परिवार की देखभाल में महिलाओं की सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका होती है।इस अवसर पर ग्राम प्रधान सुरेश, विंध्यवासिनी मिश्रा, गुड़िया, कुसुम, तेतरी मीरा, विद्यावती, अनीता, राधिका, सुमन, शकुंतला, पूनम भारती, कलावती, कुसुमलता, नगीना, रेखा आदि लोग रहे।