उत्तर प्रदेश
सोन नदी का पानी उफान के करीब
सोन नदी का पानी उफान के करीब
नदी का दोनों किनारा हुआ जलमग्न हुआ
चोपन(संवाददाताअशोक मद्धेशिया) सोन नदी पूरे उफान पर है नदी का दोनों किनारा पूर्ण रूप से जलमग्न हो गया लेकिन अभी भी खतरे के निशान से नीचे हैइन दिनों लगातार अन्य क्षेत्रों में बारिश होने के कारण डेम खोले जाने से नदी का दोनों किनारा पानी से भर गया यहां तक की आदर्श नगर पंचायत द्वारा बनाए
गए छठ घाट के सीढ़ियों पर भी पानी चढ़ गया है वही नदी के किनारे बसे अगल बगल के लोग तथा चोपन नगर के अन्य क्षेत्रों में निवास करने वाले लोग बढी हुई नदी को देखने के लिए दूर से बढ़ी हुई नदी को देख रहे हैं कुछ
नौजवान बड़े हुए पानी में स्नान भी कर रहा है फिलहाल अभी नदी यदि पूर्ण रूप से खतरे के निशान से नीचे