प्रशासन की नाक के नीचे सरकारी भांग की दुकान पर खुलेआम बिक रहा गांजा युवा आ रहे इस की जद में
प्रशासन की नाक के नीचे सरकारी भांग की दुकान पर खुलेआम बिक रहा गांजा युवा आ रहे इस की जद में
बीजपुर(बग्घा सिंह)बीजपुर स्थित सरकारी भांग की दुकान के आड में खुलेआम गाजे की बिक्री की जा रही है लाख शिकायतों के बावजूद विभागीय मिलीभगत के कारण किसी का भय भी नहीं और कोई कार्रवाई की चिंता भी नहीं वही अभकारी विभाग कहता है कि हम सबूत के आधार पर ही कार्यवाही कर सकते हैं ठेका तो सरकारी भांग का होता है लेकिन ठेकेदार द्वारा ठेके की
आड़ में छोटी छोटी पुलिया बनाकर ₹20.30.50.60. तक की बेची जाती देखा जाए तो युवा वर्ग जो लगभग हाई स्कूल इंटर के पढ़ने वाले छात्र बुरी संगत मैं फसकर कई जगह कश भरते नजर आ रहे हैं और खुलेआम बिक रहे गांजे पर रोक नहीं लगाई गई तो युवा वर्ग पूरी तरह से नशे की गिरफ्त में होंगे और नशा की पूर्ति ना होने की दशा में वह अपराध की ओर बढ़ने लगेंगे लोगों द्वारा कहा जा रहा है कि, अवैध धंदे में क़स्बा पुलिस को भी खर्चा मिल जाता है सो पुलिस भी कभी इन दुकानों की तरफ देखती नहीं है। आबकारी विभाग अगर इस पर सख्ती नहीं दिखता है, तो वो दिन दूर नहीं होगा कि भांग की दुकानों में गांजा के साथ स्मैक की पुडि़या भी चोरी-छिपे बेची जाने लगेगी।आलाधिकारी ही सरकार की बदनामी कराने पर उतारू है, जबकि योगी सरकार इन सब
प्रशासन की नाक के नीचे सरकारी भांग की दुकान पर खुलेआम बिक रहा गांजा युवा आ रहे इस की जद मेंकारोबार पर सख्ती से निपटने के लिए आलाधिकारियों को निर्देश दे रखे हैं। योगी सरकार को ठेंगा दिखाते हुये आबकारी एवं जिम्मेदारी विभाग के अधिकारी अवैध नशीली चीजों की बिक्री की खुली छूट दे रखी है। यह भी कहा कि अगर गांजे की बिक्री पर रोक नहीं लगाया तो हम इसकी शिकायत और भी उच्चाधिकारियों से करेंगे।।