गढ्ढा खोदने का काम करवा 201 की जगह 150 रुपये प्रति मजदूर के दर से किया भुगतान

मनरेगा मजदूरों से वन विभाग काम करवाकर तय मजदूरी से कम किया भुगतान
गढ्ढा खोदने का काम करवा 201 की जगह 150 रुपये प्रति मजदूर के दर से किया भुगतान
पूरा मजदूरी मांगने पर वाचर शोभनाथ यादव दे रहा वन अधिनियम केस काटने दी जा रही धमकी।
मामला विंढमगंज रेंज के बड़ा बासीन बगरवा में प्लांटेशन में लगाए गए मजदूरों के मजदूरी में कटौती का
दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र| विंढमगंज वन रेंज के बासीन व बगरवा में प्लांटेशन के दौरान मनरेगा मजदूरों से काम करवाकर कम मजदूरी देने का आरोप ग्रामीणों ने वन विभाग के ऊपर लगाया है ,यह भी आरोप लगाया कि जब पूरे मजदूरी की मांग की जाती है तो गांव का वाचर वन अधिनियम में केस काटने की धमकी भी देता है।तकरीबन 2 दर्जन मजदूरों ने उपजिलाधिकारी दुद्धी को पत्र भेज कर पूरा मजदूरी दिलवाए जाने की मांग की है
घमडी ,पच्चुराम ,कु सुनीता ,वनटेश्वर, प्रेम कुमार ,कल्पतिया देवी,फूलकुमारी ,भगमनिया देवी,बिंदिया ,सुरेंद्र ,राजेश कुमार ,भोला, हरखू ,पवन, कांति देवी सहित अन्य मजदूरों ने उपजिलाधिकारी को भेजे पत्र में कहा है कि वे बासीन ग्राम पंचायत करहिया के मनरेगा मजदूर है वन विभाग में मनरेगा के तहत वन वाचर के कहने पर की आप लोग काम करिए हम सभी मजदूरों का मजदूरी जॉब कार्ड के माध्यम से आपके खाते में डाल दिया जाएगा ,लेकिन काम कराने के बाद हम सब मजदूरों का जॉब कार्ड न डालकर हम लोगों को मजदूरी 201 रुपये ना देकर अपने वन कर्मियों के खाते में डालकर 150 रुपये प्रति हाजिरी के दर से ही मजदूरी भुकतान किया जा रहा है और नहीं लेने पर वन विभाग का रूल दिखाया जा रहा है ।गांव का वाचर शोभनाथ यादव कहता है कि लेना है तो लो नहीं जाओ अगर किसी को बताया तो वन विभाग के फर्जी केस में फसा देगा।ग्रामीणों ने बताया कि प्लांटेशन के दौरान गढ्ढा खोदने का काम करवाया गया था।