ग्रामवासियों ने नाली निर्माण में खराब गुणवत्ता की सामग्री का इस्तेमाल करने का लगाया आरोप
ग्रामवासियों ने नाली निर्माण में खराब गुणवत्ता की सामग्री का इस्तेमाल करने का लगाया आरोप
घोरावल(पी डी)सोनभद्र: विकास खण्ड घोरावल के पुरना ग्राम में बन रही नाली में खराब गुणवत्ता की सामग्री के इस्तेमाल पर ग्रामवासियों ने बीडीओ को शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
शिकायती पत्र में बताया कि ग्राम सभा पुरना में हो रहे नाली निर्माण में ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा नम्बर 03 की ईंट व भस्सी का प्रयोग किया जा रहा है। जिससे समस्त ग्रामवासी मौके पर जाकर नाली निर्माण रोकना चाहे, पर ग्राम प्रधान द्वारा निर्माण नही रोका गया। ईंट, बालू, भस्सी ,सीमेंट आदि अन्य सामग्री के निरीक्षण में भी भारी गड़बड़ी पाई गई। खराब सामग्री के प्रयुक्त होने पर नाली के 6 माह में ही टूट-फुट की संभावना जताते हुए ग्रामवासियों द्वारा प्रधान से निर्माण रोकने की दुहाई देने पर भी मनमाने ढंग से निर्माण कार्य कराया जा रहा है। ग्रामवासियों द्वारा पूर्व में भी ग्राम प्रधान द्वारा खराब गुणवत्ता के कई निर्माण कार्य कराने की शिकायत की गई जो जल्द ही क्षत-विक्षत हो गए। ग्रामीणों ने खण्ड
विकास अधिकारी से निर्माण कार्य की जांच करा ग्राम प्रधान व सचिव के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर बीडीसी मुन्ना, भगवानदास, अजय कुमार, बृजेश, जयराम इत्यादि मौजूद रहे। इस सम्बंध में बीडीओ उमेश सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।