उत्तर प्रदेश

अवैध बालू खनन में तीन ट्रैक्टर को पकड़ कर कार्रवाई

विंढमगंज,(rakesh keshari) सोनभद्र स्थानीय थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली कनहर नदी व मलिया नदी जो तटवर्ती इलाके में बसे लोगों के लिए जल स्तर बनाए रखने मददगार साबित होती है इस कनहर नदी में अवैध खनन को हर हाल में रोकने के लिए जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में आज बालू माफियाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सोनकर ने बीती रात्रि को पुलिस बल व क्षेत्रीय वन अधिकारी विंढमगंज टीम के संयुक्त कार्यवाही के दौरान ग्राम बोधाडीह में छापामारी करते हुए कनहर नदी में बालू खनन में लिप्त तीन खनन माफियाओं काशीनाथ पुत्र बैजनाथ ग्राम करहिया व सुनील कुमार पुत्र अजय कुमार ग्राम खोखा थाना हाथीनाला व श्रीनाथ पुत्र नंदकिशोर ग्राम करहिया को गिरफ्तार करते हुए दो ट्रैक्टर बालू अवैध खनन के साथ साथ एक इंजन मौके पर बरामद किया गया थाना प्रभारी विनोद कुमार सोनकर ने सेल फोन पर बताया कि डिप्टी रेंजर विंढमगंज राजकुमार मौर्य की तहरीर पर भारतीय वन अधिनियम की धारा 41/ 42 में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त गण को न्यायालय रवाना किया गया इलाके में निरंतर बहने वाली कनहर नदी के अलावा मलिया नदी सतबहिनी नदी में भी अवैध बालू का खनन व परिवहन किसी भी सूरत में होने नहीं दिया जाएगा बालू उठान व परिवहन करने में लगे खनन माफियाओं की अब खैर नहीं है
कनहर नदी के किनारे बसे गांव के ग्रामीणों में इस बात की चर्चा बनी हुई है कि बीते 1 सप्ताह से इलाके में जोरदार रात्रि को जो दबिश अवैध खनन माफियाओं के विरुद्ध चलाया जा रहा है इससे बालू माफिया रात्रि को बालू का उठान कनहर नदी से धड़ल्ले के साथ नहीं कर पा रहे हैं फिर भी मुखवीर के माध्यम से पता करने के पश्चात अवैध बालू का उठान व परिवहन करने में सफल हो जा रहे हैं ग्रामीणों की माने तो इस तरह का अवैध बालू का उठान पर रोक व कुछ ही दिन बीतने के पश्चात खुलेआम अवैध बालू का परिवहन का खेल पैसा के लेनदेन के बाद बीते कई महीनों से होता चला आ रहा है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button