उत्तर प्रदेशसोनभद्र

2  वारण्टियों को अनपरा पुलिस ने किया गिरफ्तार-*

 अनपरा/सोनभद्र,  2  वारण्टियों को अनपरा पुलिस ने किया गिरफ्तार-*पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में जनपद में वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सोनभद्र व क्षेत्राधिकारी पिपरी के कुशल नेतृत्व में थाना अनपरा पुलिस ने माननीय न्यायालय द्वार निर्गत वारण्ट सम्बन्धित मु0नं0-7306/07 धारा 324, 323, 504 भादवि से सम्बन्धित वारण्टी बबलू उर्फ शिवकुमार पुत्र भोला प्रसाद निवासी गरबन्धा, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 48 वर्ष व मु0नं0-127/2018 धारा 147, 148, 307, 353, 332/34 भादवि से सम्बन्धित वारण्टी संरक्षक मुस्ताक खां पुत्र बाजूद्दीन निवासी गरबन्धा, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र उम्र 69 वर्ष को आज दिनांक 25.06.2024 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण –*
1.उ0नि0 मनीष कुमार द्विवेदी, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र।
2.हे0का विश्वम्भर राय, का0 समर बहादुर, का0 केशव मिश्र, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button