उत्तर प्रदेशसोनभद्र

जिले के 263892 बच्चों को दी जाएगी विटामिन ‘ए’ की खुराक

– विटामिन ए सम्पूरण अभियान का नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से किया गया शुभारंभ

– एक माह तक अभियान चलाकर नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को दी जाएगी खुराक

सोनभद्र:स्वास्थ्य विभाग एवं बाल विकास विभाग की तरफ से संयुक्त रूप से आयोजित होने वाले विटामिन ‘ए’ सम्पूरण अभियान का शुभारंभ बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अश्वनी कुमार व अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (प्रतिरक्षण) डा. गिरधारी लाल ने संयुक्त रूप से नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र राबर्ट्सगंज में बच्चों को विटामिन ‘ए’ की खुराक पिलाकर की। एक माह में जनपद के 2,63,892 बच्चों को विटामिन ‘ए’ की खुराक दी जायेगी।

सीएमओ ने बताया कि आगामी एक माह तक प्रत्येक बुधवार तथा शनिवार को जिले भर के टीकाकरण सत्रों में एएनएम की तरफ से बाल स्वास्थ्य पोषण माह का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने जिले के लोगों से अपील की है कि वे अपने नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ‘ए’ की खुराक पिलायें तथा किसी भी टीके से छुटे हुए शून्य से पांच वर्ष के बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण अवश्य कराएं। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (प्रतिरक्षण) ने बताया कि विटामिन ‘ए’ वसा में एक घुलनशील विटामिन है, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। विटामिन ‘ए’ की कमी से बच्चों में प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है तथा उनमें रतौंधी, कुपोषण, निमोनियां आदि बीमारियों हो जाती है। बाल स्वास्थ्य पोषण माह प्रत्येक वर्ष दो बार स्वास्थ्य एवं बाल विकास विभाग की तरफसे संयुक्त रूप से मनाया जाता है। इस कार्यक्रम में नौ माह से पांच वर्ष के बच्चों को विटामिन ‘ए’ की खुराक दी जाती है तथा आयरन सीरप भी उपलब्ध कराया जाता है। अति गंभीर कुपोषित बच्चों को चिकित्सालयों पोषण पुनर्वास केन्द्र में संदर्भित किया जाता है। जन्म से छ: माह तक के बच्चों को केवल स्तनपान कराने तथा घरों में आयोडीन युक्त नमक का प्रयोग करने के लिए भी लोगों को जागरूक किया जाता है। लेकिन इस अभियान में केवल विटामिन ‘ए’ सम्पूरण पर ही जोर दिया जायेगा। इस मौके पर नगरीय प्रा.स्वा.केन्द्र के चिकित्साधिकारी डा. जेपी सिंह, मो. नसीम, मनोज, डीएमसी यूनिसेफ संदीप श्रीवास्तव, टीएसयू प्रतिनिधि अमित द्विवेदी, स्टाफ नर्स, एएनएम, आशा तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button