उत्तर प्रदेशसोनभद्र

भ्रष्टाचार के खिलाफ व्यापारियों ने मुख्यमंत्री के नाम का पत्र नगर पंचायत अनपरा को सौंपा,

अनपरा/ सोनभद्र भ्रष्टाचार के खिलाफ व्यापारियों ने मुख्यमंत्री के नाम का पत्र नगर पंचायत अनपरा को सौंपा,आज अनपरा क्षेत्रवासियों द्वारा अपने हाथों में तखती लेकर अनपरा नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिसशिअधिकारी के विरुद्ध  नगर पंचायत अनपरा में हो रहे भ्रष्टाचार व विमार नगर पंचायत अध्यक्ष की निरंकुशता के कारण विकास कार्यों में जम कर मानक की अनदेखी और धन का बंदरबांट किया जा रहा है।जिसके संदर्भ में पत्रांक संख्या अ/सो/का/02/627 दिनांक 27/06/2024 रजिस्टर्ड डाक से पत्र द्वारा श्री मान् जी को अवगत कराया जा चुका है। परन्तु नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी के द्वारा उक्त समस्या के संदर्भ मे किसी भी तरह का कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। जिसकी वजह से आज अनपरा परिक्षेत्र के ब्यापरी व आम नागरिक सांकेतिक आंदोलन के लिए बाध्य हैं।
पुनः एक बार आपका ध्यान निम्न बिंदुओं पर आकर्षित करना है।

1- नगर पंचायत अनपरा में हुए नाली,सीसी रोड, तालाब का सुंदरीकरण इंटर लॉकिंग किंग इत्यादि विकास कार्यों की जांच आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ( EOW) से कराया जाए।

2- भ्रष्टाचार में लिप्त व निरंकुश नगर पंचायत अध्यक्ष का वित्तीय अधिकार को तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया जाए।

3- नगर पंचायत अध्यक्ष के पुत्र स्वतंत्र वैशवार उर्फ संजय का अनपरा नगर पंचायत के विकास कार्यों में हस्तक्षेप तत्काल प्रभाव से रोका जाए।

4- नगर पंचायत अनपरा द्वारा संचालित गौ शाला में सुविधा के अभाव में बेमौत मर रहे जानवरों के लिए जिम्मेदार को दंडित किया जाए।

5- मानक के विरुद्ध कार्य करने वाले कार्यदाई संस्था को काली सूची में डाला जाए व। उनके द्वारा किए गए घोटालों को उनसे वसूल किया जाए।
अतः उक्त प्रार्थना पत्र श्री मान् जी के समक्ष आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रेषित है।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से जिला कोषाध्यक्ष अनील कुमार मित्तल, नवीन पाण्डेय महामंत्री ,बाल गोपाल चौरसिया,मंतोष तिवारी हरिश श्रीवास्तव, सुमित मित्तल, ज्योती प्रकाश दूबे, विष्णु शंकर दुबे, कृष्णा सिंह बाबा सिंह,अशोक केशरी, राजकुमार जायसवाल, संतोष श्रीवास्तव, मनीष जायसवाल सहित सैकड़ों की संख्या में व्यापारी व नागरिक मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button